2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां, ये रही लिस्ट

नमस्कार दोस्तों, साल 2021 हाल ही में खत्म हुआ हैं. बीते साल के बारे में आपको पता हैं की आखिर कौनसी – कौनसी गाडी और कर थी जो साल 2021 में बिकी थी और कौनसी कर सबसे ज्यादा फेमस थी. चलिए इसके बारे में आपको इसी लेख में बताया जा रहा हैं. देखते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी. 

कार जो 2021 में सबसे ज्यादा बिकी

बीते साल बिकने वाली सबसे ज्यादा अच्छी और महंगी कारों के बारे में आपको भी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप भी यह जान सके की क्या आपने भी उस कार को खरीदने का मन बनाया था ? अगर आपका जवाब हां में हैं तो आप भी देख लीजिये की क्या आपका मन भी उस कार को लेकर था या नही ? यह हैं वो कार की लिस्ट – 

Maruti Suzuki Swift 

साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कर Maruti Suzuki Swift हैं जो एक नंबर पर हैं. ऐसा माना जाता हैं की इस कार की सबसे ज्यादा Selling मार्च से अप्रेल माह में हुई थी. इस कार को नाम से ही ख़रीदा जाता हैं क्योंकि यह कार Maruti के नाम से बिकती हैं. बीते साल तक़रीबन 1,72,671 कार बिकी थी. वर्तमान साल में भी यह कार काफी ज्यादा बिकने वाली हैं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं. पिछले साल ही नही बल्कि इससे भी पिछले साल यह कार काफी ज्यादा बिकी थी. 

Maruti Suzuki Baleno

यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं. भारत में इस कार को खरीदने वालों की संख्या तक़रीबन 1,63,445 मानी जाती हैं. इस कार को खरीदने के लिए लोगो ने वही मार्च और अप्रेल के महीने को ज्यादा चुना था. इस कार को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दुसरे नंबर पर रखा हैं. 

Maruti Suzuki WagonR

भारत में निकने वाली कारों में यह कार तीसरे नंबर पर आती हैं. इस कार को खरीदने वालों की संख्या तक़रीबन 1,603,30 हैं. हालांकि इसमें वास्तविक संख्या हमारे पास नही हैं. टॉप की दो कारों में इस कार ने भी अपनी एक अलग और विशेष पहचान बनाई है. यह कार 2021 में बिकने वाली करों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 

Hyundai Grand i10

भारत के बिकने वाली यह कार चौथे नंबर पर हैं. इस कार के बारे में वैसे हम आपको बता दे की इस कार को पिछले साल खरीदने वाले लोगो की संख्या तक़रीबन 81,667 है. यह एक ऐसी कार हैं जो लगातार और हर साल बिकने वाली कार हैं. 

Hyundai Creta SUV

यह साल भारत में 86,397 की संख्या पर बिकने वाली पांचवी कार हैं जो भारत में सबसे ज्यादा बिकी हैं. लॉकडाउन में भी इस कार ने काफी धमाका किया हैं. इस कार को लगातार काफी ख़रीदा गया हैं.

Kia Seltos

इस कार को हमने छठे नुम्बर पर रखा हैं. भले ही इस कार की पिछले साल 91417 क्वांटिटी बिकी हैं. यह एक साउथ कोरियन कंपनी हैं और इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली विदेशी कारों में से एक हैं. अगर आप भी किसी विदेशी कार को खरीदने के बारे में सोचरहे हैं तो आपके लिए यह कार सबसे अच्छी हो सकती हैं. 

Maruti Eeco

सबसे पहले तो हम इस बार को लेकर आशार्य में हैं की यह कार इस साल भारत में बिकने वाली कारों में सबसे टॉप 10 में हैं. इस कार की पिछले साल जो भी बिक्री हुई हैं उसमे 88265 कॉपी हैं. इस कार को खरीदने वाले लोगो की बढती संख्या देख कर काफी अच्छा लगा. 

Hyundai Venue 

आठवे नंबर पर रहने वाली इस कार को खरीदने वाले लोगो की संख्या 92972 रही हैं. इतने लोगो ने पिछले साल इस कार को ख़रीदा हैं. 

Maruti Suzuki Alto

इस कार की सेल भले ही थोड़ी गिरी हो परन्तु बावजूद इसके इस कार ने खुद को टॉप 10 में रखने में कामयाब रही हैं. इस कार को खरीदने वाले लोगो की संख्या पीछे साल तक़रीबन 1,58,992 हैं. इस कार के इस साल धूम मचाने की उम्मीद हैं. 

Maruti Dzire 

हमारी इस सूची में हमने इस कार को दसवे नंबर पर रखा हैं. इस साल इस कार ने भारत में 1,28,251 गाडिया बेचीं हैं. भारत में इस कार की केवल Sedon साइज़ ही उपलब्ध हैं बावजूद इसके इस कार को खरीने वालों की संख्या लाखों, हजारों में हैं. 

2022 में क्या रहेगा कार का हाल?

इस साल यानी 2022 में ऐसी कारें आने वाली हैं जो आते ही धूम मचाएगी. आने वाली इन कारों की सूची में यह कार सबसे ऊपर रहने की उम्मीद है. यह कारें निम्न हैं – 

  • Facelift Skoda Kodiaq
  • Toyota Hilux
  • Tata Altroz DCT
  • Facelifted Audi Q7
  • Tata Tiago
  • Tata Tigor CNG

यह वो कारे हैं जो जनवरी 2022 में लांच होने की उम्मीद में हैं. इसके बाद और भी कई कारें आजे वाली हैं जिनके बारे में आपको भविष्य में बता दिया जायेगा. 

Read Also

अंतिम शब्द

हमारे इस लेख में आपको साल 2021 में बिकने वाली सभी टॉप 10 कारों के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. 

Leave a Comment