आज हम आपको एक ऐसे Business Ideas के बारे में बताएंगे जिसके साथ साथ आप अपना ऑफिस का काम भी कर सकते हैं इसमें आपको कुछ घंटे काम करना पड़ता है. साथ में इससे आपकी दिन की कमाई काफी अच्छी रहने वाली है अगर इसमें आप खर्च करेंगे तो थोड़ा बहुत ही इसमें आपको खर्चा करना पड़ेगा जिसके बदले में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Table of Contents
क्या है बिजनेस?
आज हम जिस Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं उसमें आपको सब्जियां बेचनी है सब्जी आपको घर-घर जाकर नहीं भेजनी आपको अपने घर से ही यह सारा काम करना है, इसके लिए आपको कौन-कौन सी आवश्यकता है पड़ेंगे इसके बारे में हम चर्चा करेंगे आजकल सब्जियां लेने के लिए लोग सुबह और शाम के लिए निकलते हैं तो आप अपनी दुकान को सुबह शाम में खोल सकते हैं इसके बीच में आप अपना ऑफिस वर्क भी कंप्लीट कर सकते हैं.
- इसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए जिससे आप अपनी दुकान लगा सकें.
- इसके लिए आपको अच्छी जगह से सब्जियां खरीदनी है ताकि आपकी ग्राहकों की संतुष्टि आप पर बनी रहे,
- इस काम को करने के लिए आपको एक सहायक की जरूरत पड़ेगी जो आप अपने परिवार से किसी को भी साथ में लगा सकते हैं.
- यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको समय की कोई पाबंदी नहीं है आप जब चाहे तब अपने घर में दुकान खोल सकते हैं.
- आजकल लोग अच्छी गुणवत्ता की सब्जी खरीदने पसंद करते हैं चाहे वह ₹10 महंगी हो तो आप अपनी दुकान पर अच्छे से अच्छी सब्जी रखें ताकि ग्राहकों की संतुष्टि बनी रहे.
कितनी होगी कमाई?
धीरे-धीरे आपकी इसमें कमाई बढ़ेगी एकदम से आप इसमें कमाई ज्यादा नहीं कर सकते हैं अगर आप के आस पास और भी दुकानें लगती हैं तब आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि आपको उनसे अच्छी सर्विस अपनी दुकान पर देनी है मतलब आपको उनसे अच्छी सब्जी उनसे थोड़े से कम दाम में वाह आपके आस पड़ोसियों को उधार भी देना पड़ सकता है इससे आप की शुरुआत में ग्राहकों से अच्छी जान पहचान बनेगी,
फिर भी अगर इसमें कमाई की बात करें तो आप इसमें रोजाना के ₹1000 बड़ी आराम से कमा सकते हैं अगर आपकी सेल ₹5000 तक होती है तब 5000 की सेल आजकल बहुत ही आम बात है क्योंकि पहले के मुकाबले सब्जियों के भाव महंगे हो चुके हैं.
निष्कर्ष
कुछ तो आज हमने आपको एक घर से शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में आपको बताया है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम आपको जरूर जवाब देंगे ऐसे ही हमारे और लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें. धन्यवाद!
Hum apne ghar ke padonsion ko sabji udhar to de dedenge lekin aj kal padosi bohot tej hai. Bolte hain padosi se bhi paisey loge uska kiya jawab do
ha ye Baat To Hai