How to download BGMI 2.1 APK नमस्कार दोस्तों, आज Digital Game का समय काफी बदल चूका है। अगर हम Mobile और Computer Game की बात करे तो इस Game में सबसे ज्यादा Mobile Game को पसंद किया जाता है। वही अगर हम Mobile में खेले जाने वाले Games की बात करे तो इसमें सबसे ज्यादा जिस Game को पसंद किया जाता है वो है BGMI यानी Battle ground mobile india Game जिसे कई लोग पसंद करते है।
Table of Contents
BGMI क्या है ?
BGMI एक Mobile Application है। हम सामान्य Mobile Game जो आज एक जाना माना Game बन गया है। Mobile Game में सबसे ज्यादा माना और खेला जाना वाला यह Game है। BGMI का पूरा नाम Battle ground mobile india है। इस Game को Mobile और Computer में खेला जाता है। इस Game को Mobile में खेलने के लिए इस Game को सबसे पहले अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता है।
BGMI 2.1 कैसे Download करे ?
इस Game को Install करने से पहले आपको इसके बारे में ध्यान रखना होगा की यह Application को Google Play Store से Download नही किया जा सकता है। इस Application को Download करने के लिए आपको इस प्रोसेस Follow करना होता है। इस Process की मदद से आप इस Application को Download कर सकते है।
- Step 1 – इस Game को Download करने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक APK फाइल Download करनी होती है और उसके लिए आगे एक लिंक बताया गया है जिसकी मदद से आप इस APK को Download कर सकते है।
- Step 2 – BGMI का 2.1 Version आ गया है जिसे Download करने के लिए आप इस लिंक से Download कर सकते है।
- Step 3 – इस लिंक पर क्लिक होने के बाद फ़ोन में एक APK फाइल Download हो जायेगी।
- Step 4 – इस APK फाइल की मदद से आप इस Game को अपने फ़ोन में Install कर सकते है।
इस तरह से आप अपने फ़ोन में इस Game की Application को अपने फ़ोन में Install कर सकते है।
Unknown Application कैसे Install करे ?
Mobile में किसी भी Unknown Application को Install करने के लिए अपने Mobile में कुछ Setting करनी होती है। चूँकि APK File अन्य वेबसाइट से Download होती है तो उसे Install करने के लिए आपको इस आसान Setting को करना होता है जो की इस प्रकार है।
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की Setting में आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस Setting के आप्शन में आपको Unknown Applications के बारे में एक आप्शन मिल जाता है।
इस आप्शन को Set Up करने के बाद अपने फ़ोन में कोई भी Application आसानी से Install की जा सकते है फिर वो चाहे BGMI हो या कोई और Application, किसी भी Application को इनस्टॉल कर सकते है।
BGMI 2.1 New Features
BGMI 2.1 Game के Launch होते है जिसमे कुछ और नए Features आये है। इन नए Features के बारे में आप भी जान लीजिये ताकि आपको भी इससे मदद मिल सके। इस Game और इस Application में यह कुछ और नए अपडेट है जिनके बारे में आप यहाँ देख सकते है।
- Ancient Secret: Arise mode – नई लॉबी, जैकाल और स्क्रैब रुइन्स, एंपेरियर टैंपल और SandStorm सिटी
- Control Button और यूआई रिवेंप
- New Mini Map Changes
- नई गन – Lynx AMR
- Technical Backpack
- रिमॉडल चीर पार्क (चेंजिंग टाइम मोड – डे, डस्क और नाइट) Gameिंग सेंटर और शॉपिंग सेंटर
- 13 रॉयल पास
- Cycle 3 Season 7
- लीवीक में स्क्रेट केव
- नई हेल्थ यूटिलिटी
- साउंड ट्रेनिंग मोड
- मेजर बग फ़िक्स
- शॉटगन अटैचमेंट – क्विक लोडर
- डैमेज चेंज सेट्स
- नए फीचर – नॉक्ड व्हीकल एक्सपोशन
इस तरह से आप इस Game को आसानी से Download कर सकते है और इस Game को install कर सकते है। चूँकि यह एक आसान Game है जिसको आप खेल सकते है तो इसे Install करने में आपको कोई हर्ज भी नही होगा।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको How to download BGMI 2.1 APK टूल के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसाद आया होगा।