घर बैठे कमाना चाहते हो लाखों रूपए, अभी स्टार्ट करो ये काम

Blogging kya hai ? नमस्कार दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में हम काफी कुछ सुनते है। कई विडियो और समाचार के माध्यम से हम सुनते है की आज के समय में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना बेहद ही आसान है। 

ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानकारी लेने के बारे में हम जब भी सोचते है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है की हम Blogging से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है ? हमारे इस लेख आज हम यह जानेंगे की Blogging क्या है ? और Blogging से पैसे कैसे कमाए ? साथ ही हम जानेंगे की आप Blogger कैसे बने ?

Blogging क्या है ?

जब भी हमारे मन में ऑनलाइन पैसे कमाने का विचार आता है तो हम सबसे पहले Blogging के बारे में ही सोचते है। सामान्य भाषा में समझे तक Blogging एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप लोगो जानकारी देते है। Blog सामान्य रूप में एक Website होती है। 

Blog एक ऐसा वेबसाइट है जिसे हमेशा या एक निश्चित समय अवधि के बाद अपडेट किया जाता है। Blog पर रोजाना कई तरह के नए – नए Content Publish किये जाते है। ब्लॉग्गिंग पर किसी भी तरह के कंटेंट डाले जा सकते है जैसे जानकारी से जुड़े कंटेंट, ज्ञान से जुड़े कंटेंट, मूवी से जुड़े कंटेंट इत्यादि। 

Blog कैसे बनाया जाता है ?

Blog सामन्य रूप में एक वेबसाइट होती है जिस पर हम कई तरह के कंटेंट डाल सकत है। यह कंटेंट Static और Dynamic भी हो सकते है। Blog बनाने के लिए आपके पास कम से कम एक Domain Name और एक Hosting का होना जरुरी है। 

Hosting और Domain लेने के बाद और उन दोनों को लिंक करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जाता है। उसके बाद इस वेबसाइट पर आपको कंटेंट डालने होते है। उसके बाद आपका ब्लॉग लगभग तैयार हो जाता है। 

Blogger कैसे बने ?

Blogger कैसे बने ? यह एक सबसे बड़ा सवाल है जो हर कोई पूछना चाहते है। अगर आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके बारे ने जानकारी होनी चाहिय की एक ब्लॉगर क्या होता है। 

अगर आपके पास एक ब्लॉग है और उस पर आप लगातार काम कर रहे है तो आप खुद को एक ब्लॉगर कह सकते है। ब्लॉग बनाने के बाद आप खुद को एक ब्लॉगर के नाम से पुकार सकते है। 

Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

Blogging से पैसे ऐसे कमाए  ? इसके बारे में कई लोगो में मन में सवाल रहता है। ख़ास कर उन लोगो के मन में जो इसे पहली बार कर रहे है। वैसे Blogging से पैसे कमाने के कई स्त्रोत है जिसमे Adsense एक सबसे मुख्य आप्शन है। इसके अलावा और भी कई स्त्रोत है जिनसे एक Blogger पैसे कमाता है। आईये जानते है इन सब के बारे में – 

Adsense – 

Blog से पैसे कमाने के लिए यह सबसे शानदार आप्शन है जिसकी मदद से एक ब्लॉगर आसानी से पैसे कमा सकता है। अब सवाल है की एक ब्लॉगर Adsense से कितने पैसे अधिकतम कमा सकता है ? तो इसका जवाब साधारण है की इसका कोई जवाब नही है। अगर उसकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक है तो वो उससे पैसे कमा सकता है। अगर ट्रैफिक नही है तो कुछ भी कमाने में असमर्थ होगा। 

Affiliate Marketing – 

Adsense के अलावा एक और आप्शन ई जिसकी मदद से आप काफी अच्छा पैसा ब्लॉग्गिंग से कमा सकते है और वो है Affiliate Marketing, इसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है और उसके बदले में अच्छा ख़ासा कमीशन ले सकते है। 

आप इस तरह के Affiliate program का चुनाव करते है वो इस बात पर निर्भर करता है की आपकी वेबसाइट किस विषय पर है पर किस Niche पर है। उसके बाद ही टॉपिक का चुनाव करे ताकि आपको अच्छा रिजल्ट मिल सके। 

इसके अलावा और भी कई तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है और वो भी ब्लॉग्गिंग के जरिये। इसमें Referral marketing or Refer and Earn and ebook selling etc से भी आप काफी अच्छा पैसा बना सकते है।

Blog किस टूल से बनाये ?

Blog बनाने के लिए हमारे पास दो टूल मोजूद है। जिसमे पहला Blogger जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और दूसरा WordPress, इन दोनों में से किसी एक टूल की मदद से आप ब्लॉग बना सकते है।

अगर आप Blogger की मदद से ब्लॉग बनाते है तो इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नही करना होता है क्योंकि यह एकदम फ्री होता है। वही अगर आप WordPress की मदद से ब्लॉग बनाते है तो उसके लिए आपको शुरुआत में कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते है जिसमे आपको एक होस्टिंग और एक Domain name खरीदना होता है। 

अगर आपके पास बजट की कमी है तो आप Blogger की मदद से ब्लॉग बना सकते है और वो भी एकदम मुफ्त में वही अगर आप शुरुआत में कुछ पैसे खर्च कर सकते है तो आप WordPress पर ब्लॉग बना सकते है जिसमे आपको कई अलग – अलग सुविधा मिलती है। 

Blog बनाने के बाद क्या करे ?

Blog बनाने के बाद आपके पास एक काम रहता है जिसमे आपको रोजाना अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना होता है। आप जितने ज्यादा पोस्ट करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। 

  • रोजाना ब्लॉग पोस्ट करे 
  • अपने ब्लॉग को हमेशा Maintane करे। 
  • अपने ब्लॉग को Phishing और Hacking से बचाए। 
  • किसी और के ब्लॉग पोस्ट को चोरी या कॉपी पेस्ट न करे। 
  • आय के स्त्रोत बढ़ाये।
  • ब्लॉग को अपडेट करते रहे। 

ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए आपको इस पर ज्यादा समय देना होता है। ब्लॉग बनाने के बाद एक दिन, एक महीने के बाद आप सोचत है की आप इससे लाखों रूपये कमा लेंगे तो आपका यह वहम है बाकी कुछ नही। ब्लॉग से पैसा कमान की लिए आपको ब्लॉग पर समय व्यतीत करना होता है। 

Leave a Comment