जब भी हम किसी करोड़पति व्यक्ति के बारे में सुनते हैं तो हमारे मन में एक सवाल आता है? काश हम भी करोड़पति बन जाएं लेकिन फिर से एक और सवाल मन में आता है कि करोड़पति बनने के लिए हम ऐसा क्या करें? जिससे हम अपनी जिंदगी में यह मुकाम हासिल कर सकें आज हम आपको तीन ऐसे Business Idea’s Without Investment के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप लखपति से करोड़पति बन सकते हो, पूरा लेख बड़े ध्यान से पढ़िएगा।
एक-एक करके हम तीनों Business के बारे में समझेंगे कि कैसे आप तीनों Business में स्टार्ट करोगे क्या-क्या आपको जरूरी सामान चाहिए होगा? और आप कैसे इनसे करोड़पति बन सकते हो? Step By Step समझते हैं.
Table of Contents
1- Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर) –
अगर आपको सोशल मीडिया में काफी रूचि है और आप बहुत ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते, तो बिना पैसा लगाए (Without Investment) आप यह काम कर सकते हैं, और आप घर से काम करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है, इसमें आपका काम Freelancing रहेगा इसमें आपको बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट मैनेज करने होंगे इनको मैरिज करने का काम आप घर से भी कर सकते हो लेकिन आपको यह काम मिलेगा कहां से इसके लिए आप सोशल मीडिया पर Freelancing वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हो वह वहां पर आवेदन कर सकते हो इसमें आपको घंटों के हिसाब से पैसे मिलते हैं जितने घंटे आप काम करेंगे उतने पैसे आपको मिलेंगे.
इसके लिए आपको Social Media में पूरी रुचि होनी चाहिए,आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए, आप बड़े बड़े सेलिब्रिटी के अकाउंट को मैनेज करेंगे, इस काम को आप नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं, आप किसी बड़ी कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट का काम अगर मिल जाता है तो इसमें आप अपनी टीम भी लगा सकते हैं जिससे आपका मुनाफा और भी ज्यादा होगा.
2- Open Medical Store (दवा की दुकान)-
अगर आपने मेडिकल लाइन में पढ़ाई की हुई है और आप कोई काम ढूंढ रहे हैं तो आप Without Investment (बिना पैसा लगाए) Medical Store (मेडिकल स्टोर) ओपन कर सकते हैं मेडिकल स्टोर ओपन करने के लिए आपके पास डिग्री होनी चाहिए जो इसमें जरूरी होती है,क्योंकि यह चिकित्सा से जुड़ा है .शुरुआत में आप किसी भी सरकारी योजना द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं बाद में जब आपका यह बिजनेस चल जाएगा तो आप प्रतिमाह लौटा सकते हैं.
अगर आप मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आप इस Business को भी बहुत ही नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं लेकिन शुरुआत इसमें आपको जीरो से करनी होगी, अगर आप मेडिकल स्टोर ओपन करते हो शुरुआत में आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा ,उसके बाद अगर आपका यह बिजनेस चल जाता है तो आप इसको एक ब्रांड के रूप में उजागर कर सकते हो, इससे आप लोगों को रोजगार भी दे सकते हो जब रोजगार को देने की बात आती है तो आप अंदाजा लगाओ कि आप की कमाई कितनी हो रही होगी.
3- Open YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)-
अब जो Business हम आपको बताएंगे इसमें कोई भी पैसा आपको खर्च नहीं करना है. आज के समय में हर किसी व्यक्ति का एक सोशल मीडिया अकाउंट जरूर होता है, सोशल मीडिया अकाउंट उतने ही जरूरी है जितना आज के समय में कोई गवर्नमेंट प्रूफ आईडी क्योंकि जब कभी भी हमें कहीं पर जाना होता है या कोई जानकारी हमको लेनी होती है तो हम सोशल मीडिया द्वारा ही लेते हैं जिस पर हमको पहले से एक अकाउंट बनाना पड़ता है अब हम आपको बताते हैं उस बिजनेस के बारे में जिससे आप करोड़पति बन सकते हैं आपके लिए बहुत ही उदाहरण ऐसे मिलेंगे जो बीते कुछ साल में ही करोड़पति बने हैं-
Youtube Channel
आपको एक युटुब चैनल ओपन करना होगा आप उस चैनल पर वीडियो अपलोड करेंगे जो भी आपको आता है वह आप लोगों को बताएंगे चाहे तो आप अपने दैनिक दिनचर्या का ब्लॉक भी अपलोड कर सकते हो इससे लोग आज के समय में लाखों रुपए कमा रहे हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं इसके लिए आप हमारे चैनल को देख सकते हैं अब हम आपको कुछ ऐसे यूट्यूब पर के नाम बताने वाले हैं जो करोड़पति बने हैं-
- Carryminati
- Tech Burner
- Technical Guruji
- Amit Bhadana
- BB ki Vines
यह कुछ नाम हमने ऐसे आपको बताए हैं जिनको आप यूट्यूब पर सर्च करके इनकी लाइफ स्टाइल देख सकते हो आपको अंदाजा लग जाएगा साथ में इन्होंने अपनी कमाई भी अलग-अलग प्लेटफार्म पर दिखाई है. यहां पर सिर्फ हमने उदाहरण के लिए ही कुछ नाम बताए हैं इससे ज्यादा भी लोग करोड़पति यूट्यूब के जरिए हुए हैं
तो आप देर किस बात की कर रहे हैं जल्दी से अपना चैनल बनाएं और अपना टैलेंट लोगों को दिखाकर पैसा कमा सकते हैं.
Conclusion-
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें Without Investment Business (बिना पैसा लगाए बिजनेस) करना आसान है, अगर आपके पास कोई हो ना रहे तो आप उसके जरिए से सरकार से मदद लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, हमारे लेख में बताए गए तीनों बिजनेस बिना पैसा लगाए आप स्टार्ट कर सकते हो, ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद.
Sir Aapka business bahut hi badiya hai