e-SHRAM कार्ड क्या हैं? e-SHRAM Card के क्या फायदे हैं ? 

नमस्कार दोस्तों, भारत में केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नई ई-कार्ड योजना की शुरुआत की हैं। देश में लागू इस योजना के अनुसार हर श्रमिक का एक ई-कार्ड बनाया जाएगा जो की देश का हर कोई श्रमिक आसानी से बना सकता हैं। हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताया जाएगा की e-SHRAM Card क्या हैं ? e-SHRAM Card के क्या फायदे हैं ? 

हमारे इस लेख को आप अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। हमारे लेख में इसी के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही हैं। 

e-SHRAM कार्ड क्या हैं?  

ई-श्रमिक कार्ड एक ऐसा कार्ड हैं जिसके माध्यम से आपको कई सारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से और श्रमिको को मूलभूत सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से देश और हर श्रमिक अपने नाम से एक कार्ड बनवा सकेंगे और उसके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

e-SHRAM पोर्टल क्या हैं ?

यह एक ई पोर्टल हैं जिसके माध्यम से हर श्रमिक आसानी से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकता हैं। अगर आप चाह रहे हैं की आपका भी एक ई-श्रमिक कार्ड हो तो आप इस पोर्टल के माध्यम से इसे आसानी से बना सकते हैं। इस कार्ड को आप घर बैठे कैसे बना सकते हैं वो जानने से पहले इस बारे में जान लेते हैं की आखिर इस ई-श्रमिक कार्ड के फायदे क्या हैं ? 

e-SHRAM कार्ड योजना के फायदे ?

इस ई-श्रमिक योजना के फायदे कुछ इस प्रकार हैं। इन फायदों के बारे में आप एक बार जान ले ताकि आपको इसके बारे में पता चल सके की इस योजना के फायदे क्या हैं। 

  • अगर आप एक बार इस योजना के लिए आवेदन कर लेते हैं तो इसमें आपको 2 लाख तक का एक्सीडेंट बीमा मिलता हैं। इसमें अगर किसी लाभार्थी का एक्सीडेंट होता हैं तो उस स्तिथि में उसे 2 लाख तक का मेडिकल क्लेम दिया जाता हैं। 
  • इस योजना का लाभ लेने के बाद लाभार्थी को अलग – अलग योजनाओं के लिए अलग – अलग भागा दौड़ी नहीं करनी पड़ेगी। इस योजना के तहत जितनी भी योजनाएं आती हैं उनका लाभ लाभार्थी को बिना किसी परेशानी के मिल जाएगा जैसे ही लाभार्थी उस योजना के लिए पात्र होता हैं। 
  • ऐसा भी अनुमान हैं की इसे भविष्य में राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा जिसकी मदद से राशन कार्ड और खाध्य सुरक्षा से जुडी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। 

यह हैं इस योजना के कुछ चुनिन्दा फायदे जो इस योजना को दूसरी योजनाओं से अलग बनाते हैं।

e-SHRAM योजना की विशेषताएं

इस योजना का लाभ के अलावा इस योजना की यह कुछ विशेषताएं भी हैं जो इस योजना के लिए जननी जरुरी हैं। इस योजना की यह हैं मुख्य विशेषताएँ – 

  • इस योजना की शुरुआत से ही सरकार का यह उद्देश्य हैं की सरकार इस योजना के माध्यम से लगभग 30 करोड़ श्रमिकों का डाटा तैयार करना चाहती हैं। 
  • इस योजना के तहत देश के हर छोटे सेछोटे मजदूर को जोड़ने की कोशिश की जाएगी ताकि हर श्रमिक को इस योजना का फायदा मिल सके। 
  • इस कार्ड को बनाने के बाद हर श्रमिक को 10 अंकों का एक यूनिक कार्ड और कार्ड नंबर दिया जाएगा ताकि हर श्रमिक की एक अलग पहचान की जा सके। श्रमिक किस काम को करता और किस तरह की योजना का फायदा लेने के लिए योग्य हैं। 

e-SHRAM कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

इस ई-श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए आपके पास यह जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के बिना इस कार्ड को बनवाना मुश्किल हैं। 

  • आधार कार्ड, जिस लाभार्थी का श्रमिक कार्ड बनवाना हैं उस लाभार्थी का आधार कार्ड होना जरुरी हैं। 
  • श्रमिक के बैंक की जानकारी और बैंक पासबुक इतियादी। 
  • राशन कार्ड जिसमे सभी घर की सदस्यों का नाम हो। 
  • आवेदक का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो। 
  • आवेदक या श्रमिक का मोबाइल नंबर।

e-SHRAM कार्ड कौन – कौन बनवा सकता हैं ?

यह निम्न प्रकार के श्रमिक अपना कहा का ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं। 

  • कारपेंटर
  • मिडवाइफ।
  • रिक्शा संचालक
  • अख़बार विक्रेता।
  • लेबर वर्कर्स
  • मजदूर 
  • नाई
  • घरेलु कामगार 
  • फल सब्जी विक्रेता
  • आशा वर्कर
  • बिल्डिंग & construction workers।

कैसे बनाये e-SHRAM कार्ड 

ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको यह निम्न स्टेप फॉलो करने होते हैं। ई-श्रमिक कार्ड आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से भी बना सकते हैं। इसके लिए यह प्रोसेस को फॉलो किया जा सकता हैं – 

Step 1 – सबसे पहले आपको e-SHRAM कार्ड की इस आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता हैं। 

Step 2 – इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसमें REGISTER on E-shram नाम का एक आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। और अगले चरण में जाए। 

Step 3 – इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको इसमें Self Registration नाम का एक आप्शन मिलेगा। जिसमे आपसे आपका आधार कार्ड माँगा जाएगा जिसे आपको डालना होगा और आगे बढ़ना होगा। 

Step 4 – इसके बाद इसमें से आपको एक OTP भेजा जाएगा और उस OTP को अगले पेज पर जब आपसे माँगा जाए तो उसे डालना होता हैं। 

Step 5 – ओटीपी डालने के बाद जब आपका आधार वेरीफाई हो जाता हैं तो उसके बाद आपको इसमें आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जायेगी जो आपके श्रम और कम से जुडी होगी, उसको भरना होगा। 

Step 6 – इसके बाद इसमें कुछ  जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं जैसे बैंक की पासबुक, काम से जुड़े दस्तावेज इतियादी। इसके बाद इस फॉर्म को आपको सबमिट करना होता हैं। इसको सबमिट करने के बाद आपको एक यूनिक नंबर दिया जाता हैं जिसके माध्यम से आप अपने ई-श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

CSC के माध्यम से भी बनवा सकते हैं e-SHRAM कार्ड अगर आप सोच रहे हैं की आप इस कार्ड को ऑफलाइन बनवाए तो उसके लिए आपको सबसे पहले जरुरी दस्तावेजों को पूरा करना होता हैं और उसके बाद उन दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी CSC केद्र पर जाना होता हैं जहा पर आप इस योजना का लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Read Also

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको ई-श्रम कार्ड और इससे जुड़े फायदों के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment