फरमानी नाज़ नही है “हर हर शम्भू महादेवा” भजन की असली सिंगर असली नाम जानकर, हैरान रह जाओगे

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे “हर हर शंभू” भजन सबसे पहले किसने गाया है अभी यूट्यूब पर आपने फरमानी नाज के द्वारा गाया हुआ भजन सुना होगा । जो कि इस भजन को गाने के बाद अपने ही धर्म के कुछ लोगों द्वारा विवादों में घिर गई।

हम यहां पर विवाद की कोई बात नहीं कर रहे हैं, फरमानी नाज ने “हर हर शंभू Shiva महादेवा” भजन गाया है जो कि काफी ज्यादा सुरीला लग रहा है, लोग उनको पसंद भी कर रहे हैं क्योंकि उनकी आवाज में कुछ बात ही ऐसी है। लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि इस भजन को गाने वाली सिंगर फरमानी नाज नहीं है। फिर कौन है वह जिसने सबसे पहले इस भजन को गाकर इंटरनेट पर शिव महादेवा भजन को इतना वायरल करवा दिया। फरमानी नाज ने भी इस भजन को गाया है, यह बात बिल्कुल सही है लेकिन सबसे पहली बार उन्होंने इस भजन को नहीं गाया है सबसे पहले इस भजन को गाने वाली गायिका का नाम है अभिलिप्सा पांडा

आप ऊपर दिए गए चित्र में देखिए अभिलिप्सा पांडा के द्वारा गाया गया यह भजन 2 महीने पहले ही उनके चैनल पर अपलोड है फिलहाल यह भजन उनके चैनल पर मौजूद है लेकिन कुछ समय पहले यह भजन उनके चैनल पर से डिलीट हो चुका था।

चित्र में ऊपर की तरफ आपको फरमानी नाज द्वारा गाया गया हर हर शंभू भजन का थंबनेल दिखाई दे रहा होगा जो कि 10 दिन पुराना है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह भजन सबसे पहले किसने गाया है।

अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय:-

अभिलिप्सा पांडा का जीवन परिचय नमस्कार दोस्तों, संगीत सुनने वाले लोग इनके बारे में तो जरुर जानते होंगे. अभिलिप्सा पांडा वर्तमान में एक ऐसा नाम हैं जो इन्टरनेट की दुनिया में छा सा गया हैं. देश में जानी मानी गायिका के रूप में देश और इन्टरनेट की दुनिया में प्रशिद्ध अभिलिप्सा पांडा के बारे में इस लेख में बताया जा रहा हैं. 

छोटी उम्र में बड़े कारनामें करने काफी कम लोग मिलते हैं. ऐसे लोगो में या तो कोई विशेष प्रकार का टेलेंट होता हैं किसी विशेष प्रकार की कलां, ऐसी ही कलां की कलाकृति बिखेरने वाली गायिका के बारे में इस लेख में आपको बताया जा रहा हैं. 

बिंदु(Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) अभिलिप्सा पांडा
जन्म (Date of Birth) 2001
पिता का नाम (Father Name) ज्ञात नहीं
जन्म स्थान (Birth Place) उड़ीसा 
उम्र (Age) 21 Year
पेशा (Profession) सिंगर
जाति (Caste) ब्राह्मण

अभिलिप्सा पांडा के दादाजी हारमोनियम बजाने में काफी विख्यात थे अभिलाषा पांडा के दादाजी जब संगीत का गुणगान करते थे तब बचपन में अभिलिप्सा घुटने चलकर अपने दादाजी के पास पहुंचकर हारमोनियम के सुरों पर हाथ रख दिया करती थी उस समय की तस्वीर क्या कहने.

अभिलिप्सा पांडा कौन है

अभिलिप्सा पांडा एक बहुत ही मशहूर सिंगर है जो अभी ‘हर हर शंभू’ ‘हर हर शंभू’ भजन को गाने के बाद चर्चा में आई है इन्होंने यह गाना सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर गाया था।

करिअर की शुरुआत

अभिलिप्सा पांडा ने अपने करियर की शुरुआत धार्मिक म्यूजिक एल्बम “मंजिल केदारनाथ” और “हर हर महादेव शिव शंभू” से की है उनका एक और भी एलबम है जो तेलुगु भाषा में है, अभिलिप्सा पांडा देश विदेश में भी प्रोग्राम करती रहती हैं अपने चैनल पर भी कई सारे भजनों को सुरीली आवाज में कवर करा हुआ है।

Leave a Comment