अगर आप घर से कुछ ऐसा काम करना चाहते है जो आपको कम समय और कम निवेश में ज्यादा फायदा दे सके तो उसके लिए आपको हम हमारे इस लेख के माध्यम से एक ऐसी Business के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आप आसानी से समझ सकते है और उसके लिए आपको हम इस लेख में बताने जा रहे है। इसे आप समझ सकते है।
आपको यह तो पता होगा की कई बिज़नस वाले लोगो के घर पर और कई लोगो के पास काफी सारा Furniture और सामान होता है जिसे वापस नया बनाया जा सकता है और उसे आसानी से बचा जा सकता है और उससे पैसा भी कमाया जा सकता है।
हम बात कर रहे है ऐसे बिज़नस की जिसमे आप पुराने सामान को नया बना कर उसे बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। इसमें यह जरुरी नही की आप केवल Furniture को ही वापस बना कर बेचे बल्कि इसमें आप कई अलग – अलग सामन को बना कर बेच सकते है।
Table of Contents
Flea market Flipping Business के बारे में –
यह एक ऐसा Business है जिसमे आप आसानी से पुरानी चीज़ों को उसे वापस ठीक कर के बेच सकते है। इस तरह के सामान किसी भी तरह के MRP की दिक्कत नही रहती है क्योंकि इसमें आप खुद से MRP का निर्धारण कर सकते है।
इस तरह के बिज़नस आप काफी आसानी से और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। इस लेख में आपको हम इसी तरह के बिज़नस के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद आप आसानी से इसे कर सकते है।
किस तरह से कर सकते है Flea Market flipping business ?
फ्लिपिंग एक ऐसा शब्द है जो एक बाजार में कम कीमत पर संपत्ति खरीदने और फिर इसे दूसरे बाजार में लाभ (उच्च कीमत के लिए) पर बेचने के बारे में बताता है।
फ़्लिपिंग का सबसे परिचित प्रकार अचल संपत्ति के साथ है, लेकिन यह अन्य वस्तुओं के साथ भी किया जा सकता है। हमारे मामले में, हम इसे उन वस्तुओं के साथ करते हैं जो हमें पिस्सू बाजार, थ्रिफ्ट स्टोर, नीलामी और यार्ड बिक्री में मिलती हैं।
Flea marketing flipping market की मदद से Side income करने का एक तरीका है। क्या आपको बाज़ार बाज़ार बिज़नस के पीछे जाने का पसंद है या आप इस तरह के बिज़नस करना चाहते है तो? वस्तुओं के ढेर के माध्यम से जाने के लिए पर्याप्त धैर्य के साथ और उच्च Reselling price वाले वस्तुओं के लिए स्टाल से स्टाल तक जाने के लिए, यह वह पक्ष है जिसे आप ढूंढ रहे हैं।
आपको इसके लिए किसी भी सामान को आप बेच सकती है और उसके बदले में आप आसानी से पैसा कमा सकते है। इसमें आपको सामान बेच सकते है। यह एक तरह के Independent का बिज़नस होता है जिसमे आप अकेले या एक से अधिक लोग करा सकते है।
किस तरह का सामान आप इसमें बेच सकते है ?
Flea marketing flipping business में आप तरह के सामान बेच सकते है। इसमें आप फर्नीचर या कोई पुरानी चीज़ को नया बना कर उसे बेच सकते है। हमने कई बार देखा है की कई बड़े – बड़े और अमीर घरों में पुराना सामान होता है जिसे आप ले सकते है और उसको नया बना कर बेच सकते है।
इसमें किसी भी तरह के सामन को सस्ते दामों में खरीद सकते है और उसे नए दामों और अच्छे दामों में बेच सकते है। इससे आपको जो भी फायदा होता है उसमे तरिबन प्रतिशत से ऊपर आपकी कमाई होती है।
Flea marketing flipping business में कितना निवेश करना होता है ?
Flea marketing flipping business को शुरू करने के आपको जितना निवेश करना है, वो सब उस पर निर्भर करता है की आप किस तरह से और कितना सामान खरीदना है और किस तरह का सामान आपको कितना पैसा खर्च होता है।
मान लीजिये की आप फर्नीचर का सामान खरीदते है और वो सामान एक लाख का है तो उस पर लाख रूपये का आप निवेश कर मान सकता है। इसके बाद आप जितना पैसा इससे कमाते है तो उससे आप अपनी कमाई के तौर पर देख सकते है।
एक लाख का निवेश पर आप कितना कमा सकते है तो उसके बारे में आप आगे जन सकते है।
Flea marketing flipping business में कमाई
Flea marketing flipping business में आप कितना पैसा कमा सकते है उसके बारे में आप जान सकते है। अगर आप एक लाख का निवेश करते है तो उसके बाद आप उससे पुराना सामान खरीद सकते है और उनसे आप आसानी से 1 लाख 75 हजार रूपये तक कमा सकते है। इस बिज़नस में आप 50 से 75 प्रतिशत तक की कमाई कर सकते है।
इस तरह से आप इस तरह Flea marketing flipping business कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते है।