बढ़ते समय के साथ महिलाओं का योगदान भी काफी अच्छा साबित हो रहा है। ऐसे में उन महिलाओं को भी सरकार द्वारा और निजी संस्थाओं द्वारा बराबर का मौका दिया जाता है।
महिलाएं अगर अपना खुद का कोई Business करना चाहते है तो उसके लिए आपको हम आज कुछ ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से महिलाएं खुद का कोई अच्छा काम और Business कर सकते है और उसके बदले में पैसा कमा सकता है।
एक महिला कई सारे Business और व्यवसाय कर सकती है। Business तो कर सकती है परन्तु उनके पास कोई आईडिया नही होता है की वो क्या Business करे। उन सब के बारे में आपको हम इस लेख में बताने जा रहे है जिन Business को वो कर सकते है।
महिलाएं साइड में क्या Business कर सकती है उनके बारे में आपको हम इस लेख में बताने जा रहे है जिन्हें कोई भी महिला ट्राई कर सकती है। इन सभी Business को महिलाएं साइड में कर सकती है और इनसे अपना एक अच्छा ख़ासा Business बना सकती है और अपने सपनो को उड़ान दे सकती है।
आईये जानते है इन सब Business के बारे में विस्तार से और समझते है। यह सब वो Business कर सकते है और उससे अच्छा पैसा कमा सकते है।
Table of Contents
महिलाओं के लिए साइड Business –
महिलाओं को साइड में Business करने के लिए हम ऐसे कुछ आईडिया बता रहे है जिन्हें वो घर से ही कर सकते है।यह है वो साइड Business जो करने के लिए सही हो सकते है। उन सब के बारे में हम बता रहे है।
#1 Beauty Parlour –
Beauty parlour एक इस तरह का Business है जिसकी मांग काफी ज्यादा है अगर कोई इस शादी और समारोह से जुड़े Business करना चाहते है तो। इस तरह के काम को घर पर भी किया जा सकता है। इसमें आपको कम से कम शुरुआत में कुछ निवेश करना होता है जो की बेहद ही जरुरी है।
शुरुआत में कुछ निवेश करना होता है और उनसे कुछ जरुरी सामान लाना होता है। उन सामान से आप काम किया जा सकता है। सामान की सूची में ब्यूटी पार्लर से जुड़ा सामान होता है। इस काम को शुरु करने के लिए सबसे पहले कम से कम 5 से 10 हजार रूपये निवेश करने की जरूरत होती है। इस निवेश करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाता है की आपको जो भी जरुरी सामान है, वो ही ख़रीदे।
इस Business में 10 हजार तक का निवेश करने के बाद महीने में कितने ग्राहक आते है उसके उपर कमाई होती है। हर ग्राहक पर आपको कम से कम 50 प्रतिशत तक की कमाई तो होती है। इस तरह से घर पर इस तरह का काम कर सकते है।
#2 Tuition –
यह एक ऐसा Business है जिसे बिना किसी निवेश के किया जा सकता है। इस Business में किसी भी तरह के निवेश की जरूरत नही रहती है। अगर किसी को पढ़ने का शौक है और वो चाहता है की वो इस तरह से Business को कर के पैसे कमाए तो उनके लिए यह अच्छा आप्शन हो सकता है।
इस Business में किसी भी तरह के निवेश की जरूरत नही रहती है। इसमें तो किसी को अगर पढ़ाने का शौक है और वो इस तरह का Business करना चाहते है तो उनके लिए यह एक अच्छा Business साबित हो सकता है।
इस Business में आपको कुछ भी निवेश करने की जरूरत नही रहती है। यह एक ऐसा Business है जिसको महिला और पुरुष घर और बाहर ऑफिस या स्कूल में भी कर सकते है।
इस Business में 0 का निवेश करने के बाद महीने में कितने ग्राहक आते है उसके उपर कमाई होती है। हर ग्राहक पर आपको कम से कम 100 प्रतिशत तक की कमाई तो होती है। इस तरह से घर पर इस तरह का काम कर सकते है।
#3 मैरिज ब्यूरो –
मैरिज ब्यूरो का Business भी एक काफी अच्छा Business है जिसको अगर कोई महिला करना चाहे तो वो कर सकती है। मैरिज ब्यूरो का काम लड़कों और लड़कियों की शादी कराने का होता है। इसमें बस केवल शादी के समय दुल्हे और दुल्हन मिलाना और उनकी शादी करवाने से जुड़ा काम होता है। इस Business को वैसे तो हर कोई महिला कर सकती है अगर उसके पास इस काम से जुड़ा कोई अनुभव हो तो।
इस Business में आपको कुछ भी निवेश करने की जरूरत रहती है। यह एक ऐसा Business है जिसको महिला आसानी से कर सकते है।
इस Business में कम से कम 5000 से 10 हजार का निवेश करना होता है। उसके बाद इस निवेश को करने के बाद महीने में ब्यूरो कितने ग्राहक आते है उसके उपर कमाई होती है। हर ग्राहक पर आपको कम से कम 50-60 प्रतिशत तक की कमाई तो होती है। इस तरह से घर पर इस तरह का काम कर सकते है।
#4 Tailor Work at home –
बढती फैशन के साथ ही औरतो के कपड़ों की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अगर कोई महिला दर्जी का काम करती है तो उनको इसका काफी अच्छा फायदा मिल सकता है। महिलाओं के कपडे सिलने का काम कोई भी महिला घर से ही कर सकती है।
इस Business में कपडे सिलने का काम होता है। कपड़ों की सिलाई का काम भी आज की एक महत्वपूर्ण जरूरत है। इस को कर के भी काफी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
इस Business में शुरुआत में कुछ निवेश करने की जरूरत होती है जिसमे एक सिलाई की मशीन की आवश्यकता होती है और कुछ कच्चे सामान की भी।
इस Business में कम से कम 5000 हजार का निवेश करना होता है। इसके बाद इस Business में काम खुद ब खुद आना शुरू हो जाता है। इस तरह के Business में कमाई का रेश्यो तक़रीबन 50 से 60 प्रतिशत तक का रहता है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको Women side business plan के बारे में बताया है। उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस आर्टिकल को आप दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि इस आर्टिकल की जानकारी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुच सके।