Free business Ideas : ये पाँच बिज़नेस अभी स्टार्ट करो, कमाई लाखों में शुरू होगी, बिना इन्वेस्टमेंट

Free business idea जब भी हम पैसा कमाने के बारे में सोचते है तो हमारे मन में सबसे पहले एक ही सवाल आता है जिसमे हम सोचते है की हम नौकरी करे और उससे मिले वाली Salary का अपना घर चलाये। 

परन्तु जो लोग नौकरी करने से परहेज रखते है और Business में अपना हाथ आजमाना चाहते है। उन लोगो के लिए हम ऐसे ही कुछ Free business idea लेकर आये है जिससे Business आसानी से किया जा सकता है। 

जिसमे कुछ ऐसे Idea है जिसकी मदद से कोई भी Business कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है। हम आपको हमारे इस लेख में ऐसे ही कुछ Free business idea के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से कोई भी Business आसानी से कर सकते है। 

Free Business idea

Free Business Idea, कुछ ऐसे Idea आपको हम इस लेख में बताने जा रहे है जिसकी मदद से कोई भी Business कर सकते है। ऐसे Business Idea जिसमे कम पैसों का निवेश करना होता है और उतना ही नही इसमें म्हणत भी थोड़ी ही लगती है। आईये जानते है ऐसे ही कुछ Business Idea के बारे में जो आपके लिए और कम पैसे लगाकर निवेश करना चाहते है उनके लिए भी – 

Content Marketing –

अगर आपके पास लिखने की कला है और शब्दों के साथ खेलने का कौशल है तो ऐसे में आप इस मार्केटिंग को कर सकते है। इस तरह के काम को करने वाले को सामान्य भाषा में Content creator और Freelancer के नाम से जाना जाता है। यह काम करने के लिए कोई Degree या कोई विशेष Qualification की आवश्यकता नही है। बस केवल आपको लिखना आना चाहिए। 

Content creator और Content marketer को इस Business से कम से कम 25 हजार तक कमाने का मौका मिलता है। यह एक Freelancing का Business है। 

Graphic Designing

Content marketing के अलावा Graphic designing भी एक अच्छा Business है जिसे काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। Graphic designing का मतलब केवल Designing का मतलब केवल ग्राफ़िक डिजाईन करना नही है। अगर आपके पास डिजाइनिंग का अनुभव है तो इससे भी आप पैसा कमा सकते है। 

इसके लिए ऑनलाइन कई Website भी है जो इस तरह के काम देती है जैसे upwork, freelancer इत्यादि। Graphic designing करके आसानी से हर महिना तक़रीबन 40 से 50 हजार तक कमाया जा सकता है। अगर आपके पास Client ज्यादा है तो उससे आप ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते है। 

Programming or Development 

अगर आपके पास प्रोग्रामिंग और वेबसाइट डेवलपमेंट से जुडी स्किल है तो इससे भी आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। यह एक ऐसा Business है जिसमे एक Client एक प्रोजेक्ट के लाखों रूपये देने तक को तैयार हो सकता है। Website development and programming, यह एक Skill से जुड़ा कार्य है जिसको करने के लिए Programming की स्किल का होना बहुत ही जरुरी है।

Programming and development से महीने में लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है। Website development के लिए Client Upwork, Freelancer और Fiverr जैसी वेबसाइट पर मिल जाते है। 

Driving Training

अगर किसी व्यक्ति के पास गाडी चलाने का कौशल है तो वो दुसरो के साथ इस कौशल को बाँट कर भी पैसे कमा सकते है। दुसरो को गाडी सिखा कर और उनके बदले में उनसे पैसे लेकर पैसा कमाना भी एक Business ही है। 

इस काम को करने से हर महीने से 30 से 50 हजार आसानी से कमाया जा सकता है परन्तु यह उस पर भी निर्भर करता है की आपके पास कितने Client है जो कार सीखना चाहते है। इस Business को कोई भी कर सकता है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष। 

In home dog care

कई परिवार ऐसे ही होते है जो जानवर के प्रशंसक होते है यानी सीधी भाषा में कहे तो Pet Lover होते है। ऐसे में उन परिवार के पास कुत्तों का होना तो स्वाभाविक सी बात है। ऐसे में जो लोग या जो व्यक्ति In-home dog care कर सकता है वो इस तरह की जॉब कर सकते है और किसी भी एक या उससे अधिक परिवार अपनी सुविधा अनुसार यह काम कर सकते है। 

इस तरह को जॉब में काफी पैसा है। अगर कोई एक व्यक्ति एक परिवार के Pets का ख्याल रखते है तो ऐसे में वो इससे 10-15 हजार तक महिना ले सकते है। वही वो अगर एक से अधिक परिवार के Pets को संभालती है तो उससे वो काफी अच्छा धन और लाभ कमा सकते है। 

इस तरह के काम करके भी अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है। इसे एक Business के रूप में करना है तो इसके लिए एक Pet care agency खोली जा सकती है और उसकी मदद से कई सारे Pets और Dogs को सम्भाला जा सकता है। 

In Home Child Care 

कई लोग जो Business करते है और अपने बच्चों के लिए उनके पास समय कम होता है। कहने का मतलब है की उनके छोटे बच्चों की परवरिश करने के लिए उनके पास समय कम होता है। ऐसे में तो आया यानी Child care taker रखते है। यह काम छोटा जरुर है परन्तु अगर इस काम को ही Business बना लिया जाए तो वो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। 

Child Caretaker के लिए कई तरह की एजेंसी और कई छोटी कंपनी आज के समय में चल रही है। अगर कोई एक सामान्य व्यक्ति और महिला इस तरह का काम करते है तो उसे इससे कम से कम महिना का 25 हजार तक मिल सकता है। 

यह है वो 7 Business को की एकदम Free में कोई भी कर सकता है। 

4 thoughts on “Free business Ideas : ये पाँच बिज़नेस अभी स्टार्ट करो, कमाई लाखों में शुरू होगी, बिना इन्वेस्टमेंट”

Leave a Comment