Free Business Ideas : लाखों कमाने है तो ,सब काम छोड़के अभी शुरू करें ये मस्त बिज़नेस

इंसान को पैसो की जरूरत हर वक़्त पड़ती है। अगर आपको भी पैसों की हर वक़्त जरूरत पड़ती रहती है या आपके पास जो वर्तमान में काम है उस काम से आप संतुष्ट नही है और आप भी यह सोच रहे है की आप कुछ ऐसा काम करे जिससे की आपकी कमाई ज्यादा हो और आपको पैसों की कमी न रहे तो आपको हम आज कुछ ऐसे एक बिज़नस के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से बिज़नस कर के अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।

 

Mineral water business idea overview 

अगर आप पानी बेचने का बिज़नस करने की सोच रहे है तो आप सही जगह पर आये है। हमारे इस लेख में आपको Mineral water supply के बारे में बताने जा रहे है जिस बिज़नस को आप कर के काफी अच्छा पैसा बना सकते है। 

Mineral water business idea जो की आज के समय में काफी चर्चित है इसका एक कारण है की पानी की बोतल और पानी खरीदने वाले काफी लोग है जो पैकिंग पानी पीना पसंद करते है। Packing water battel की मांग जितनी तेजी से बढ़ रही उतनी ही कमी से इसकी पूर्ति घट रही है।

Mineral water bottle business में कितना खर्चा आता है।

पानी की बोटल का बिज़नस करने के लिए कितना खर्चा आता है, यह इस बात पर निर्भर करता है की खर्चे के लिए किस तरह का प्लांट लगाया जा रहा है और किस तरह की मशीन लगाईं जा रही है। एक वाटर बोटल को हम आसानी से 20 रूपये में बेच सकते है। इस हिसाब से इस एक बोटल के बनने में तक़रीबन 10 रूपये से भी कम का खर्चा आता है। 

Mineral water bottle में किस तरह की मशीनरी की जरूरत होती है। इसमें आपको कम से कम पहले एक पानी फ़िल्टर करने की मशीने लानी होती है जो की तक़रीबन 50 हजार के आसपास का होता है। इसके अलावा बोटल पैकिंग इत्यादि के लिए भी मशीन की जरुरत होती है जिसका खर्चा भी तक़रीबन 50 हजार के आसपास का आता है। 

वैसे कई कंपनी इस तरह का All in one plant बना रही है जिसमे यह सभी सुविधा एक ही मशीन में मिल जायेगी जिसको खरीदने के लिए आपको कम से कम 1,50,000 से 2,00,000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है। 

इन्हे भी पढ़ें

Mineral Water bottle business में कमाई 

जब हम इतना निवेश करते है तो हमारे मन में यह भी एक सवाल आता है की इसमें हमे कितनी कमाई होगी। इसमें आपको हम साधारण तौर पर बता देते है की इसमें आपको 40 से 60 प्रतिशत तक का मुनाफा रहता है। 

एक पानी की बोटल बनाने में आपको 9 – 10 रूपये का खर्चा आता है जिसे आप 20 रूपये में बेच सकते है। इस हिसाब से आपकी कमाई 40 से 60 प्रतिशत के बीच में रह सकती है। इस बिज़नस को आप आसानी से कर सकते है। 

निष्कर्ष

अगर आप 50 हजार से 2 लाख तक के निवेश में अच्छा बिज़नस करना चाहते है तो आप इस पाई के बोटल का बिज़नस कर सकते है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है।

इन्हे भी पढ़ें-

Leave a Comment