Free Mai online Cibil Score Kaise Check kare नमस्कार दोस्तों, हम जब भी किसी बैंक से या वित्तीय संस्थान से लोन लेने जाते है तो ऐसे में वो फाइनेंस कंपनी और बैंक हमसे सबसे पहले सिबिल स्कोर के बारे में पूछती है. क्या आपको पता है की यह सिबिल स्कोर क्या होता है और यह कैसे देख सकते है ?
आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और यह भी समझेंगे की यह क्या होता है और सिबिल स्कोर कैसे काम करता है.
Table of Contents
सिबिल स्कोर क्या है ?
सिबिल स्कोर एक प्रकार का स्कोर है जो की तीन अंकों तक का एक क्रेडिट स्कोर है. इन अंकों के आधार पर हमे क्रेडिट स्कोर होता है. यह स्कोर जितना ज्यादा होता है लोन उतना ही ज्यादा मिलता है.
कोई भी लोन को पास करने में या उसे रिजेक्ट करने में यह तीन अंकों का स्कोर काफी मदद करता है. यह क्रेडिट स्कोर कई तरह के फैक्टर पर निर्धारित होता है. इसमें किस तरह के फैक्टर निर्धारित होते है इसके बारे में हम जानेंगे उससे पहले इस बात के बारे में जान लेते है की यह क्रेडिट स्कोर आप कैसे देख सकते है.
यह क्रेडिट स्क्रोर 300 से 750 के बीच में होता है. कई सारे बैंकिंग और नॉन बैंकिंग किसी भी तरह के लोन देने के लिए इस लोन और क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी पहले लेते है उसके बाद ही लोन की सुविधा दी जाती है. यह बेहद ही आवश्यक स्कोर है जो यह निर्धारित करता है की आपको लोन मिलेगा या नही.
सिबिल स्कोर कैसे चेक करे ?
सिबिल स्कोर देखने के लिए वैसे तो कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन जिन की मदद से आप बेहद ही आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है. अगर आपके पास सिबिल स्कोर देखने के लिए कोई आप्शन नही है तो आप इन एप्लीकेशन की मदद से सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.
इसके साथ ही कुछ वेबसाइट पर भी यह सुविधा उपलब्ध है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है और अपने लोन की योग्यता देख सकते है. आईये जानते है की आप किस तरह से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पैसा बाज़ार वेबसाइट का सहार लेंगे जिसकी मदद से आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले पैसा बाज़ार की इस वेबसाइट पर आना होता है. इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको आगे कई सारे आप्शन मिल जाते है जिनकी मदद से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.
- Step 2 – इसके बाद जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आते है तो इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको इस वेबसाइट के डेस्कटॉप यानी होम पेज पर ही एक आप्शन Check Now के नाम से दिखाई देता है. उस पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आप अगले पेज पर चले जाते है.
- Step 3 – इसके बाद अगले पेज पर आने के बाद इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉग इन करना होता है. जैसे ही आप अपने इस नंबर और ईमेल से रजिस्टर या लॉग इन करते है तो उसके बाद इसमें आपको जानकारी मिल जाती है.
- Step 4 – इसके बाद इस पेज पर आगे के बाद इसमें आपको अपनी जाकारी भरनी होती है जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड इत्यादि.
यह सब जानकारी डालने के बाद इसमें आपको आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है.
जैसे ही आप अपनी यह सारी डिटेल वेरीफाई करते है तो उसके बाद आपको अपनी सिबिल चेक करने के आप्शन दिए जाते है जिसमे आपको सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है. जिसके आधार पर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करते है.
सिबिल स्कोर किस फैक्टर पर निर्भर करता है ?
कई लोगो का सिबिल स्कोर काफी अच्छा होता है और कई लोगो का सिबिल स्कोर न के बराबर अच्छा होता है. यह हो वो फैक्टर जिनके आधार पर हम यह देख सकते है की हमारा सिबिल स्कोर कितना होगा और यह कैसे निर्धारित होगा. यह है वो फैक्टर जिनके आधार पर आपका सिबिल स्कोर निर्धारित होता है –
- सिबिल स्कोर के लिए यह सबसे पहले देखा जाता है की आपके वर्तमान में कितने लोन चल रहे है और यह लोन आपकी कमाई और इनकम के आधार पर कितनी है.
- इसके अलावा यह भी देखा जाता है की आपने पूर्व में जो भी लोन किये है उनकी किश्त को देने में समय तो नही लगा यानी कहने का सीधा सा मतलब है की कोई किश्त चुकी तो नही या या Overdue तो नही हुई.
- इसके अलावा लोन लेने के बाद आपने कोई और लोन तो नही लिया है या किसी लोन लेने के बाद भी किसी और लोन के लिए तो अप्लाई नही किया है.
- इसके बाद यह देखा जाता है की आपने कितना लोन कब – कब और कितने – कितने समय के लिए लिया है. इसके बाद अग्रिम रिकॉर्ड और स्कोर पर Analysis किया जाता है.
इस तरह से आपका सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है और उसके बाद इसको और अच्छा करने के लिए आपको कम से कम लोन लेने है और उसको समय पर लौटना होता है उसके बाद ही लोन की राशि का भुगतान हो सकता है.
सिबिल स्कोर कैसे सुधारे ?
सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आपको आपको समय पर लोन का पुनः भुगतान करना होता है और लोन का समय पर निवारण करना होता है. लोन को समय पर चुकाते है तो आपको एक सिबिल बनती है और उससे ही सिबल स्कोर अच्छा होता है.
लोन लेने से पहले हमेशा ध्यान दे की लोन की राशि का समय पर भुगतान करे उसके बाद ही आपका सिबिल अच्छा हो सकता है.