Freelancing एक ऐसा काम है जिसको आप घर बैठे कर सकते है और उनसे पैसा बना सकते है। अगर आप भी घर बैठे Freelancing का काम करना चाहते है तो उसके लिए आप क्या कर सकते है। आप किस तरह से Freelancing Content writing से पैसे कमा सकते है।
हम आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। अगर आप भी यह जानना चाहते है की आप किस तरह से Freelancing से पैसे कमा सकते है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है की यह किस तरह से होता है।
Table of Contents
Freelancing क्या है ?
जैसा की नाम से ही पता चलता है की Freelancing एक इस तरह का काम है जिसमे आप घर बैठे किसी भी कंपनी का या किसी संस्था का किसी भी तरह का काम कर सकते है और उसके बदले में पैसे लेते है।
Freelancing को आसानी से घर बैठे ही किया जा सकता है वही इस काम को करने के लिए आपके पास कम से कम एक लैपटॉप और एक मोबाइल होना जरुरी है। हालांकि कुछ कामों में यह जरुरी नही है। Freelancing आप घर से ही कर सकते है। इस काम को करने के लिए आप अपने हिसाब से और अपनी Skill के अनुसार पैसे ले सकते है।
Freelancing content writing
Content writing की Skill अगर किसी के पास है तो वो इस तरह का काम घर से ही कर सकते है और इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आपको लिखने का शौक है या आप लिखना पसंद करते है तो यह काम आप कर सकते है।
लिखने से हमारा मतलब है की आप किसी भी तरह की लिखाई कर सकते है जैसे किताबे लिखना, स्टोरी लिखना या पोस्ट या ब्लॉग लिखना। किसी भी तरह की लिखाई आप कर सकते है। इस तरह के काम की आजकल काफी ज्यादा डिमांड है। इसका कारण है की लोगो को पढने में रुची काफी बढ़ गई है।
वही आप अगर यह Writing का काम किसी स्थाई भाषा में करते है तो इससे भी आपको काफी अच्छा फायदा मिल सकता है। स्थाई भाषा में भी काफी Reader बढ़ गये है जो इन्हें पढना चाहते है। उदाहरण के तौर पर अगर हम देखे तो हिंदी भाषा को आज लोग काफी महत्त्व देते है और हिंदी पढना पसंद करते है। वही आप हिंदी भाषा में लिखना पसंद करते है तो इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
Freelancing content writing business ideas
Freelancing content writing business idea के बारे में बात करे तो यह बिज़नस काफी आसान और सुरक्षित माना जाता है। इसमें आपको अपने स्तर पर क्लाइंट खोजने होते है और उनकी मांग के अनुसार उन्हें Content लिख के देना होता है जिसके बदले में आप अपने कौशल के अनुसार पैसे कमा सकते है।
Freelancing content writing का काम करके आप आसानी से महीने के 20 से 30 हजार तक कमा सकते है और वो भी आसानी से। इस काम को आप घर से कर सकते है और इससे महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते है। Freelancing में आपको अपने स्तर पर क्लाइंट खोजने होते है और उन्हें समय पर काम और Content डिलीवर करना होता है।
Content writing करने के लिए क्या चाहिए
अगर कोई Content writing करना चाहता है तो उसके लिए उसे कम से कम इन बातों का ख्याल रखना चाहिए –
- Content Writing करने के लिए Content के Basics और Contents को समझना जरुरी है।
- इसके साथ ही Content Writing में लिखने की कलां का होना जरुरी है।
- किसी भी टॉपिक के बारे में लिखने से पहले उस टॉपिक के बारे में अच्छे से डाटा कलेक्ट करना जरुरी है। उसके बाद ही उसे टॉपिक के बारे में लिखना चाहिए।
- इसके साथ ही Content लिखने में और दिखने में ऐसा हो जिसे आसानी से समझा जा सके और उसे आसानी से पढ़ा जा सके।
Content writing से पैसा कैसे कमाए ?
अगर कोई Content Writing से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए उसे कम से कम इन सब बातों के बारे में पहले समझना चाहिए और इनके बारे में जानना जरुरी है।
- इसके लिए आपको पहले एक प्रोफाइल बनानी होती है जिसमे खुद को एक Content राइटर के रूप में बताना होता है।
- इसके बाद एक बार अगर आपकी प्रोफाइल बन जाती है तो आपको लोगो का विश्वास जितना जरुरी होता है, की हां आप Content Writing का काम कर सकते है और उन्हें अच्छे – अच्छे Content दे सकते हो।
एक बार अगर लोगो में आपका विश्ववास हो जाता है तो उसके बाद ही आपको लोग काम देते है और आप Writing कर के पैसे कमा सकते है। इस तरह से आप इस Writing Skill से पैसे कमा सकते है और वो भी आसानी से।
दो तरीकों से Content Writing से कमा सकते है पैसे –
Content Writing से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो आप्शन होते है जिसमे एक आप्शन वो जिसमे आप दुसरो के लिए काम करते है और उनके लिए Content लिख सकते है। जिसके लिए आपको काम Freelancing के तौर पर कमाना होता है।
इसके बाद आपके पास एक और अच्छा आप्शन रहता है जिसमे आप अच्छे से पैसे कमा सकता है। दूसरा तरीका है ब्लॉग्गिंग का होता है जिसमें आप अपने खुद के लिए लिखते है और उसके बाद उससे पैसा कमाते है। ब्लॉग्गिंग इसमें एक आसान तरीका है, हालांकि इसमें आपको समय ज्यादा देना होता है।
इस तरह से आप Content Writing से पैसा कमा सकते है और वो भी कई आसान तरीकों से। इसके अलावा और भी कई तरीके होंगे जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको Freelancing content writing business idea के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आर्टिकल के बारे में और कोई सवाल अगर आपके मन में हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है।