घरेलु व्यवसाय आमदनी में बढ़ोतरी का एक अच्छा Source है। अधिक कमाई के लिए कई लोग अपने काम के साथ – साथ व्यवसाय भी करते है। अगर आप भी कोई ऐसा Business करने की सोच रहे है जिसे घर से करना आसान हो और उसे आप करना चाहते है तो उसके लिए आपको हम आज एक Business के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से घर से कर सकते है।
Table of Contents
घर बैठे करे अगरबत्ती का व्यापार
घर बैठे धुप अगरबत्ती का व्यवसाय करके आप घर से ही महीने के हजारों रूपये कमा सकते है। इस व्यवसाय की एक खाशियत यह है की इसमें कही भी ज्यादा निवेश करने की जरूरत नही है। इस प्रकार के Business को करने के लिए आपको शुरुआत में कुछ निवेश करने की जरूरत होती है। इस Business के बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंतिम तक पढ़े।
अगरबत्ती का व्यापार कैसे करे ?
अगरबत्ती की खेती करने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई खेती करने की जरूरत नही होती है। यह एक घरेलु व्यापार है। इसे आप घर पर ही कर सकते है। हालांकि घर पर अगरबत्ती बनाने के लिए आपको शुरुआत में कुछ मशीनों की जरूरत पड़ सकती है। यह मशीन अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
भारत में अगर आप इस मशीन को खरीते है तो यह 35 हजार से 1 लाख तक की पढ़ती है। इसे आप खरीद कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। मशीने अगरबत्ती बनाने के काम को और भी आसान करती है जो की आपके काम को दोगुना बढ़ा देता है।
अगरबत्ती व्यापार में कितने निवेश की जरूरत होती है ?
अगरबत्ती व्यवसाय में आपको शुरुआत में कुछ निवेश करने की जरूरत होती है। इसमें आप जब भी मशीन खरीदते है तो उसकी कीमत तक़रीबन 35 हजार से 1 लाख के बीच में होती है। इसके अलावा अगरबती के बिज़नस में कुछ कच्चे सामन की भी जरूरत होती है जैसे –
- चारकोल डस्ट
- सफ़ेद चिप्स पाउडर
- चन्दन पाउडर
- जिगात पाउडर
- बांस स्टिक
- पेपर बॉक्स
- परफ्यूम
- डीइपी
- कुप्पम डस्ट
- रैपिंग पेपर
इन सभी सामानों की जरूरत होती है अगर आप इस Business को करते है तो। इन सभी सामन की मदद से आप अगरबत्ती बना सकते है और उसे बेच सकते है।
अगरबत्ती व्यापार में होने वाली कमाई
अगरबत्ती के बिज़नस में कमाई भी उतनी होती है जितना खर्चा होता है। इसमें कुल निवेश पर आपको एक बार तो कमाई कम होती है जो की 20 – 30 प्रतिशत तक की रहती है परन्तु जैसे – जैसे काम में बढ़ोतरी होती है तो इसमें कमाई भी 40 – 60 प्रतिशत तक की हो जाती है।
इस Business को आसानी से घर से ही किया जा सकता है और इससे आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
अगर आप 50 हजार से 2 लाख तक के निवेश में अच्छा बिज़नस करना चाहते है तो आप इस अगर बत्ती के बिज़नस को कर सकते है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है।