Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

Harnaaz kaur sandhu biography in hindi नमस्कार दोस्तों, देश के नाम हाल ही में एक रिकॉर्ड बनाने वाली मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के बारे में आपको इस लेख में बताया जा रहा हैं.

दोस्तों यदि आपको हरनाज कौर संधू के बारे में जानना है तो आप लगातार हमारे पेज पर बने रहिए हम आपको हरनाज कौर संधू से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे आइए अब हम बात करते हैं कि हरनाज कौर संधू कौन है और इनका अभी नाम चर्चा में क्यों है?-

हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू का Nick Name कैंडी है और इनका जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब राज्य के चंडीगढ़ जिले में हुआ था। हरनाज कौर संधू की उम्र अभी लगभग 21 वर्ष है। हरनाज कौर संधू सिख धर्म से आती है और यह अभी तक अविवाहित है। हरनाज कोर्स हिंदू ने अभी फिलहाल मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है।

हरनाज कौर संधू की प्रारंभिक शिक्षा

  • हरनाज कौर संधू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ से ही की थी। हरनाज कौर संधू ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से पूरी की थी। 
  • हरनाज कौर संधू ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए चंडीगढ़ की गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लिया था तथा वहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की डिग्री हासिल की थी।
  • हरनाज कौर संधू से पहले मिस यूनिवर्स का खिताब सन 2000 में लारा दत्ता ने जीता था। जिस समय लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उस समय हरनाज कोर संधू का जन्म नहीं हुआ था।
  • जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उस समय संपूर्ण भारत में एक उत्साह का माहौल छा गया था। जब लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था तो बहुत सारी फिल्म कंपनियों ने उनको ऑफर भी प्रदान किया था।
  • यदि हरनाज कोर संधू की बात की जाए तो उनकी उम्र अभी लगभग 21 वर्ष है। हरनाज कौर संधू मॉडलिंग के साथ-साथ अपनी स्टडी भी करती है। हरनाज कौर संधू ने अपनी पढ़ाई में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में M.A कर रखा है।
  • हरनाज कौर संधू ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग का कार्य भी जारी रखा तथा इसके साथ साथ ही वह पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के तौर पर काम भी कर चुकी है। हरनाज कौर संधू ने पढाई के साथ करियर में पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

हरनाज कौर संधू का प्रारंभिक जीवन

हरनाज कौर के जीवन को लेकर लोग बहुत सी बातें कहते हैं। लोग कहते हैं कि हरनाज एक मध्यम और सामान्य परिवार में पली बढ़ी है। हरनाज को एक संधू परिवार से संबंध रखती है। हरनाज कौर का प्रारंभिक जीवन भी बहुत ही अच्छा था।

हरनाज कौर संधू की शारीरिक बनावट

  • हरनाज कौर के शरीर की बनावट एकदम सही है।
  • जब हम हरनाज कौर की फोटो को देखते हैं तो हमें उनकी फोटो से ही पता चल जाता है कि वह कितनी खूबसूरत है और इनकी इस खूबसूरती के कारण ही इनको मिस यूनिवर्स का ताज मिला है। 
  • हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स जीतने के कारण उनके फैंस उनको बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में भी देखना चाहते हैं।

हरनाज कौर संधू का मॉडलिंग करियर

  •  हरनाज कौर संधू ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। और वह मॉडलिंग की दुनिया में अपना हम सबको दिखाना चाहती थी। हरनाज कौर संधू ने अपने मॉडलिंग के करियर में बहुत ही अधिक ऊंचाइयों को छुआ था और बहुत से खिताब भी अपने नाम किए थे। हरनाज कौर संधू ने अनेक प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन किया और कई खिताब भी जीते थे।
  • हरनाज कौर संधू ने मॉडलिंग का काम करते समय चंडीगढ़ में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लिया था। हरनाज कौर संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था। वर्ष 2017 में हरनाज कौर संधू ने अपने कॉलेज का मिस फ्रेशर का खिताब भी जीता था।
  • अपने करियर के दोहरान हरनाज कौर सिद्धू ने लगातार अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया और उनमे परफॉर्म करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कई सारे ख़िताब भी जीते हैं।

हरनाज़ कोर संधू मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021

  • हरनाज कौर संधू ने वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया और यह मिस यूनिवर्स का 70 वा मिस यूनिवर्स प्रजेंट था। मिस यूनिवर्स 2021 इजराइल में आयोजित किया गया था।
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 3 महिलाओं ने अपना नाम दर्ज कराया था इसमें हरनाज कौर संधू , उर्वशी रौतेला ओर दिया मिर्जा
  • इन तीनों ने अपना नाम दर्ज करवाया था। उर्वशी रौतेला ने इस कंटेंट को जज भी किया था। 
  • इस साल इजराइल देश में आयोजित हुए इस मिस यूनिवर्स प्रोग्राम में हमारे देश की इस बेटी हरनाज कौर संधू ने बाजी मारी और देश का नाम रोशन कर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करके देश का नाम रोशन किया और इस बार का मिस यूनिवर्स टाइटल अपने नाम करा लिया। 

पूछे गए सवाल पर कैसा जवाब दिया हरनाज कौर संधू ने

इजराइल में आयोजित इस प्रतियोगिता के दोहरान इस मिस यूनिवर्स के प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू से पूछा गया था कि “आप युवतियों को क्या सलाह देना चाहेंगे कि वह लोग आज इस दबाव का सामना कर रही हैं?”

इस प्रश्न को सुनने के बाद हरनाथ कौर सिद्धू ने कहा कि आज के समय में युवती जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रही है वह है खुद के ऊपर आत्मविश्वास जो भी युवतियां खुद पर विश्वास करती हैं वही आगे बढ़ती है। ऐसा कहते हुए हरनाज कौर सिद्धू ने खुद का उदाहरण दिया और कहा कि मैं खुद पर विश्वास करती हूं इसीलिए आज मैं यहां पर खड़ी हूं। 

हरनाज़ संधू को प्राप्त पुरस्कार

हरनाज कौर संधू ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया और इन्होंने अपने तकदीर को भी बदल दिया। मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिताब जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीने इन्हें सोशल मीडिया के द्वारा ढेरों बधाइयां दी।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा लिखे गए आज के इस आर्टिकल में Harnaaz kaur sandhu biography in hindi के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी। यदि अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइए यदि आपको हरनाज कोर संधू को लेकर कोई सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में क्वेश्चन कर सकते हैं। हम आपके सभी क्वेश्चन का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेंगे यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करिएगा।

Leave a Comment