क्या आपको पता है? Hotstar का मालिक कौन हैं ? 

Hotstar ka Malik Kaun hai ? नमस्कार दोस्तों, आज के समय में टीवी और शो देखने का तरीका पूरी तरीके से बदल चूका हैं. आज ऐसे कई एप्लीकेशन और प्लेटफार्म आ चुके हैं जिसकी मदद से हम कई सारे शो, मूवी और वेब सीरिज घर पर बैठ देख सकते हैं. 

ऐसी ही एक एप्लीकेशन के बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं. इस एप्लीकेशन को हम Hotstar के नाम से जानते हैं. क्या आप जानते हैं की Hotstar क्या हैं ? Hotstar का मालिक कौन हैं ? अगर आप इन सब के बारे में नही जानते तो आपको इस लेख में इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.

Hotstar क्या हैं ?

वर्तमान में Hotstar एक ऐसी एप्लीकेशन है जहा पर आप घर बैठे ऑनलाइन शो, मूवी, या कोई सीरियल देख सकते हैं. वर्तमान में थेटर कोरोना की वजह से उतने खुले नही हैं जितने होने चाहिए इसी वजह से उन सभी थेटर की जगह वर्तमान में OTT प्लेटफार्म जगह ले ली हैं. Hotstar वर्तमान में एक OTT प्लेटफार्म हैं. 

इस OTT प्लेटफार्म Hotstar पर काफी सारे शो और मूवी उपलब्ध हैं जो कई अलग – अलग भाषा में उपलब्ध हैं. इस एप्लीकेशन पर इन सब के अलावा क्रिकेट के मैच भी आते हैं जो की Live होते हैं. यह एप्लीकेशन भारत के अलावा और भी कई देशो में चलती हैं जो की प्लेस्टोर पर से आसानी से डाउनलोड की जा सकती हैं. 

Hotstar का मालिक कौन हैं ? 

भारत में जिस एप्लीकेशन को शो ओ मूवी देखने के लिए अलावा लाइव मैच देखने के लिए पसंद किया जाता हैं उस Hotstar एप्लीकेशन का मालिक सुनील रायन को माना जाता हैं. इस एप्लीकेशन की शुरुआत साल 2015 में की गई थी और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप काफी कुछ देख सकते हैं. Hotstar एप्लीकेशन एक शानदार एप्लीकेशन हैं जहा पर काफी कुछ देखने को मिलता हैं. 

Hotstar पर दी जाने वाली सुविधा

Hotstar एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिस पर कई तरह की सुविधा और कई तरह की सर्विसेज ही जाती हैं. इन सेवाओं में कुछ इस प्रकार हैं – 

  • इस एप्लीकेशन पर आप कई तरह के शो देख सकते हैं. इस एप्लीकेशन पर आपको एक से अधिक मूवी देख सकते हैं. 
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम आसानी से लाइव टीवी और टीवी के शो भी देख सकते हैं. 
  • अगर आप स्पोर्ट्स और खेल के शौकीन हैं तो भी यह एप्लीकेशन आपके लिए हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से लाइव मैच देख सकते हैं वो भी बिना किसी रुकावट के. 
  • इस के अलावा अगर आपको कॉमेडी सीरियल देखना पसंद हैं तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से वो भी आसानी से देख सकते हैं वो भी अपनी खुद की भाषा में फिर चाहे वो हिंदी हो या कोई और जैसे तमिल और तेलगु इतियादी. 
  • आईपीएल के समय में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन पर आईपीएल का हर मैच लाइव आता हैं जिसे हर कोई देख सकता हैं और वो भी हिंदी अंग्रेजी और तमिल भाषा इतियादी किसी भी भाषा में. 

Hotstar के Subscription के बारे में

Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बात करे तो यह एक सिंपल और आसान सा फंडा हैं. अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सालान कुछ रूपये देने होते हैं. इस एप्लीकेशन के लिए यह कुछ सामान्य चार्ज निम्न हैं – 

899 सालाना – यह वो प्लान हैं जिसमे आपको सभी प्रकार की मूवी और लाइव क्रिकेट भी दिखाया जाता हैं. यह एक सामान्य प्लान हैं जिसमे विज्ञापन भी बीच में आते हैं रहते हैं. इसके अलावा अगर आपको Add-free विडियो देखने हैं तो उसके लिए आप इसके अलावा यह एक और प्लान ले सकते हैं. 

1499 सालाना – इस पैकेज में भी आपको वही सुविधा मिलती हैं जो 899 वाले प्लान में मिलती हैं परन्तु इसके आपको एक फायदा अतिरिक्त मिलता हैं वो हैं की इसमें आपको सभी मूवी और Cricket match Ad – free मिलते हैं. जब भी आप कोई विडियो या मैच देखते हैं तो उस स्तिथि में आपको यह सभी विडियो Ad-free मिलते हैं.

HotStar के कुछ ख़ास फीचर

HotStar के यह और कुछ ख़ास फीचर हैं जो इस एप्लीकेशन को दूसरी एप्लीकेशन से अलग और खास बनाते हैं. 

  • आसान और सरल UI – इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह हैं की इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफ़ेस काफी सरल और आसान हैं. इस यूजर इंटरफ़ेस को हर कोई इस्तेमाल कर सकता हैं. यह इस एप्लीकेशन का सबसे अच्छा और अनूठा फीचर हैं. 
  • Live Cricket – जो कोई दूसरी एप्लीकेशन नही कर सकती हैं वो यह एप्लीकेशन करती हैं. इस एप्लीकेशन आप क्रिकेट से जुड़े सभी मैच लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आईपीएल के सभी मैच इसी एप्लीकेशन पर दिखाए जाते हैं. इस एप्लीकेशन पर क्रिकेट के सभी मैच लाइव दिखाए जाते हैं. 
  • एक से अधिक भाषा – इस एप्लीकेशन की एक और अच्छी ख़ास बात यह हैं की इस एप्लीकेशन को आप आसानी से किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन पर शो और मूवी हिंदी के अलावा अंग्रेजी में, तमिल और कन्नड़ में भी देख सकते हैं. 
  • कई मूवी और शो को देखने में सरलता – इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे शो और मूवी आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं. 

यह इस एप्लीकेशन की कुछ खासियत है. 

Hotstar को कैसे डाउनलोड करे ? 

इस एप्लीकेशन को आसानी से Google play store से डाउनलोड किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होता हैं. 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store में जाना होता हैं. 
  • उसके बाद इस प्ले स्टोर पर HotStar सर्च करना होता हैं. 
  • सर्च करने के बाद इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए कई आप्शन दिखाई देते हैं जिसके माध्यम से आप इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं. 
  • उसके बाद इस एप्लीकेशन में आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता हैं जिसके बाद यह एप्लीकेशन एक्टिव हो जायेगी और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Read Also

अंतिम शब्द

हमारे इस लेख में आपको Hotstar ka Malik Kaun hai ? के बारे में बताया गया हैं. उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा.

Leave a Comment