Instagram एक Social networking website है और इसके साथ ही यह एक Photo sharing mobile application है। Instagram Application पर हम काफी तरह के Photo Share कर सकते है और उसके साथ ही इस पर Video भी Share कर सकते है। इसके साथ ही इस पर और भी कई तरह के Feature है जो इस मोबाइल Application पर मिलते है।
Instagram Application का इस्तेमाल हम रोजाना करते है और इस पर हमारे कई हसीन पल भी शेयर करते है। कई बार ऐसा भी होता है की हम इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते – करते थक जाते है और यह सोचते है की क्या क्या हम हमारे इस अकाउंट को पूरी तरीके से बंद कर सकते है ?
हम आपको इस लेख में ऐसी कुछ जानकारी देने जा रहे है जिसमे आप यह समझ सकते है की आप किस तरह से Instagram Account Permanent Delete Kaise Kare ? और इसके साथ यह भी बताएँगे की अगर आपका अकाउंट गलती से डिलीट हो गया हो तो उसे वापस कैसे Active कर सकते है ?
Table of Contents
Instagram Mobile Application Overview
Instagram एक तरह की Social networking website है और उसके साथ ही Android और Apple पर उपलब्ध एक मोबाइल Application भी है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप अपने Photo and videos को शेयर कर सकते है।
Video शेयर करने के साथ ही आप अपने दोस्तों और रिश्तदारों से बात कर सकते है और इसके साथ ही Video call भी कर सकते है। अगर आप भी यह चाहते है की आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से Chat भी कर सकते है।
अगर आप परेशान हो जाते है तो उसके बाद आप चाहते है की आप अपने Account को कैसे डिलीट करे तो उसके बारे में आप इस तरह से जान सकते है। इसमें आगे आपको पूरा प्रोसेस बताया जा रहा है।
Instagram Account Permanent कैसे डिलीट करे ?
Instagram account को डिलीट करना वैसे तो काफी आसान है। अगर आप भी अपने Account को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आप इस Process को Follow कर सकते है। इस तरीके से आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते है।
इसमें आपको यह पूरी जानकारी हम देने की कोशिश कर रहे है। आप इस Process को Follow कर सकते है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपने Account को डिलीट कर सकते है।
#1 – Open mobile application
अपने Account को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Phone में इस मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना होता है। इसके बाद आप जैसे ही आप इस मोबाइल एप्लीकेशन में आते है तो उसके बाद आपको आगे के कुछ Step और Follow करने होते है जिसके लिए आपको आगे बताया जा रह है।
#2 – Go to setting
इसके बाद में आपको अपनी प्रोफाइल को लॉग इन करना होता है। अगर अपने मोबाइल में पहले से ही इस एप्लीकेशन में लॉग इन किया हुआ है तो उसके बाद इसमें आपको अपनी प्रोफाइल में आना होता है और उसके बाद मोबाइल की Setting में आना होता है।
अगर आप Computer में या Web browser से अपने Account को डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर आना होता है और उसके बाद इसमें अपनी आईडी को लॉग इन करना होता है।
#3 – Find link via web browser
अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से नही बल्कि इसे Computer में Web browser से इसे डिलीट करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस वेबसाइट पर आना होता है। इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होता है।
#4 – Choose reason for deletion permanently
इसके बाद इसमें आपको यह बताना होता है की आप क्यों इस अकाउंट को सम्पूर्ण तरीके से बंद करना चाहते है। इसमें से आपको उस आप्शन का चुनाव करना होता है जिस कारण से आप इस अकाउंट को बंद करना चाहते है।
आपको इन सभी आप्शन का चुनाव एक DropDown लिस्ट में से ही करना होता है। अगर आपके पसंद का कारण उसमे नही मिलता है तो आप Other Option पर क्लिक कर के उस आप्शन का चुनाव कर सकते है जिस आप्शन के बारे में आप इसमें बताना चाहते है।
#5 – Read terms and agreement
इसके बाद इसमें आपको आगे इस फॉर्म से जुड़े Terms and conditions का चुनाव करना होता है की आप यह अकाउंट अगर डिलीट कर रहे है तो यह अकाउंट वापस पुनः कभी भी सक्रीय नही होगा और ना ही आप इस तरह का कोई Claim कर सकते है। इसके बाद ही इसमें आपको आगे बढ़ना होता है।
#6 – Delete account
जैसे ही आप ऊपर बताये गये तरीके से Terms and conditions पर Yes करते है तो उसके बाद इसमें आपको आगे एक आप्शन मिल जाता है जिसके आपको Delete Account आप्शन की मदद से इस अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
इस तरह से आप अपने Instagram account को Permanently Delete कर सकते है। अब तक आपके मन में अगर यह सवाल था की आप किस तरह से “Instagram Account Permanent Delete Kaise Kare ?” तो आपको हमने इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
Account नही होगा पुनः सक्रीय
एक बार अगर आपने अपने Account को Permanent Delete कर दिया है तो वो अकाउंट पुनः वापस सक्रीय नही होगा ओर न ही उसे आप वापस एक्टिव कर सकते है। क्योकि यह Instagram की Policy है जिसको आपने पहले से ही आपने सहमती दी है।
एक बार अगर कोई अकाउंट डिलीट हो जाता है तो वो वापस पुनः सक्रीय नही होता है इसका बात को दिमाग में रख कर ही किसी भी अकाउंट को डिलीट करे अन्यथा आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है।