मालामाल होना है तो,ये App फ़ोन में रखो : Jar App Se Paise Kaise Kamaye

Jar app se paise kaise kamaye ? नमस्कार दोस्तों, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास कई सारे आप्शन मोजूद होते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे Share and Earn, Blogging, Video Creation इत्यादि। अगर हम भी कई तरह के ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते है तो हमारे मन में केवल Youtube और Blogging जैसा ही सवाल आता है। 

आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से पैसे कमा सकते है। जीहां! हम बात कर रहे है Jar App की। हम आपको बता रहे है की आप Jar App se paise kaise kamaye ? 

JAR App क्या है ?

JAR एक मोबाइल एप्लीकेशन। यह एक Platform है जहा पर आप आसानी से सोना खरीद और बेच सकते है। अगर आप निवेश करना चाहते है और निवेश कर के पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए यह एक बेहतरीन App है जिसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते है और अपने पैसे को निवेश कर के उससे भी पैसा कमा सकते है। 

दरअसल इस Application का Concept बिलकुल ही नया है और इस Application से पैसे कमाना भी आसान है। अगर कोई गोल्ड में निवेश कर के या गोल्ड के जरिये सेविंग करना चाहते है तो अब इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते है। 

Jar App Real है या Fake ?

Jar Application Real है या Fake, यह एक बड़ा सवाल है। वैसे तो आपको बता दे की यह Application, एकदम Real Application है। इस Application की मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने पैसे निवेश कर सकते है। इस Application को लेकर कई सारे Review इन्टरनेट पर भरे पड़े है जो यह बताते है की यह Application बेहद ही अच्छी और Real है। 

Jar Application को Download कैसे करे ?

Jar Application को Download करने के लिए आपको इन सभी Steps को Follow करना होता है। इस तरह से कर सकते है Download, इस एप्लीकेशन को Download करने के लिए आपके पास यह कुछ आप्शन उपलब्ध रहते है। इन प्रोसेस को करे Follow – 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले Google play store पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस Google play store पर एक Term Jar Application को सर्च करना होता है। 
  • Step 3 – इस एप्लीकेशन को सर्च करने के बाद इस Application का Logo और उसके साथ इस Application का नाम दिखाई देता है। 
  • Step 4 – इस Application के नाम से जो Application सबसे पहले दिखाई देता है उस Application को अपने फ़ोन में सबसे पहले Install करे। 

इसके बाद इस Application को अपने फ़ोन में Install करने के बाद इस Application में आपको अपना खाता बनाना होता है। इस Application में Account बनाने के लिए आपको अपनी Email ID और अपने Mobile Number से ही Login करना होता है उसके बाद इस एप्लीकेशन में आपका Account बन जाता है। 

अब सवाल आता है की Jar Application se paise kaise kamaye ? इस सवाल का जवाब भी आपको इस पोस्ट में ही देने जा रहे है। 

Jar App se paise kaise kamaye ?

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कई तरीके है। अगर आप इस एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाने चाहते है तो उसके लिए कई अलग – अलग आप्शन है। परन्तु इसमें सबसे ज्यादा और सबसे ज्यादा काम आने वाला आप्शन जो है वो है Investment का। 

Buy and Sell gold

इस एप्लीकेशन की मदद से आप बेहद ही आसानी से Digital Gold खरीद सकते है। अगर आपको कोई ऐसा Platform चाहिए जहा पर आप Gold में Invest कर सके। और उसके बाद जब भी भविष्य में वो मुनाफा दे तो आप उस गोल्ड को बेच सके और जरूरत पड़ने पर उस गोल्ड को घर पे भी मंगा सकते है। 

इस Application के इस Feature का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की इस Application का इस्तेमाल करने के साथ ही आपको Investment करने की एक अच्छी आदत पद जाती है। 

Refer and Earn

Gold खरीदने बेचने के अलावा इस Application को अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Share करते है तो उससे भी आप अच्छा ख़ासा Commission कमा सकते है। इस Application को अगर आप अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में Refer करते है तो उससे आपको 100 से 500 तक मिलते है। इस Application का इस्तेमाल कर के पैसे कमाना बेहद ही आसान है और अगर आपके पास network है तो उससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस तरह से आप इस एप्लीकेशन की मदद से Paise कमा सकते है। 

Spain and Earn

इस Application की मदद से आपको रोजाना Spain & Earn करने के भी आप्शन मिलता है जिससे आपको रोजाना एक एक Spain का आप्शन मिल जाता है। जिससे आपको रोजाना 10 से 100 रूपये तक मिलते है। यह भी पैसा कमाने का एक तरीका है।

Jar App पर Gold कैसे Sell करे

Jar Application का सबसे बड़ा और अच्छा काम तो यह है की इस Appliction की मदद से Digital Gold खरीद सकते है। अब इस गोल्ड को वापस कैसे बेंच सकते है। तो इसके लिए आपके पास एक आप्शन होता है की इस Application में ही आपको Sell Gold का आप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपना ख़रीदा हुआ गोल्ड बेच सकते है और उस बेचे हुए गोले से जो पैसे आते है उसे अपने बैंक अकाउंट या Paytm में निकाल सकते है। 

इसके अलावा अगर आपके गोल्ड की कीमत 1000 रूपये से ऊपर हो जाती है तो उस गोल्ड को आप Physical form में अपने घर पर भी इसको मंगवा सकते है। इस गोल्ड को Physical form में मंगवाना भी काफी आसान है। 

Leave a Comment