Jitendra Kumar “Jeetu Bhaiya” Biography in Hindi

जीतू भैया के नाम से जाने जाने वाले जितेन्द्र कुमार जो की पंचायत वेब सीरीज से काफी फेमस हुए है। पंचायत 1 और पंचायत 2 के सफल होने के बाद आज हर कोई इन्हें जानना चाहता है। हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है की जीतू  भिया उर्फ़ जितेन्द्र कुमार वास्तविक जीवन में कौन है। 

क्या आप जीतू भैया के बारे में जानते है ? नही ना! आईये जानते है इनके बारे में विस्तार से और साथ में यह भी समझते है की तरह से इन्होने अपने करियर की शुरुआत की और आज  यह सचिव जी के नाम से ज्यादा जाने जाते है। 

आईये जानते है जीतू भैया के बारे में और विस्तार से समझते है की हम इनके जीवन से क्या सीख सकते है। बने रहिये हमारे इस लेख पर। 

जीतू भैया जो की पहले एक इंजिनियर थे, उन्हें अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद वो एक ब्रांड बन चुके है। कई लोग इनके फेन बन चुके है यहाँ तक की हम भी उन्हें काफी Follow करते है। 

पूरा नाम जितेंद्र कुमार
उपनाम जीतू
जन्म 1 सितंबर 1990
जन्म स्थान खैरथल, अलवर, राजस्थान, भारत
आयु/उम्र 31 वर्ष
जन्मदिन 1 सितंबर
पेशा अभिनेता
हाइट

(लगभग)

5′ 5″ फीट
बालों का रंग काला
आंखों का रंग काला
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं

जितेन्द्र कुमार का सामान्य परिचय 

 सामन्य घर में जन्मे जीतेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू भैया एक्टिग में आने से पहले वो अपनी इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे थे। जितेन्द्र कुमार ने कई फिल्मों में अभिनय किया है और कई फिल्मों में अपनी अदाकारी निभाई है। जितेद्र कुमार को सबसे ज्यादा किक तब मिला जब उन्होंने कोटा फैक्ट्री और पंचायत जैसी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग की अदा दिखाई थी।

इसके अलावा इन्होने कई अलग – अलग वेब सीरीज में अदाकारी की है जिनकी बदौलत उनको आगे भी कई तरह के रोल मिले है जिसमे उन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया है। आईये जाते है इनकी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जिनमे उन्होंने अभिनय किया है। 

जितेन्द्र कुमार द्वारा की गई मूवी

जितेद्र कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में Munna Jazbaati: The Q-tiya Intern से की थी। इसके बाद इनको एक के बाद एक मूवी मिलती गई। इस पहली मूवी मी इन्होने रोल निभाया था जिसके बाद इस मूवी के कुछ सीन उसी समय वायरल हो गये थे और उनके परिणाम देखे तो उसके बाद इस मूवी के उनकी एक पहचान लोगो के बीच बनती गई। 

इसके बाद इन्होने और भी कई मूवी की जैसे शुभ मंगल ज्यादा सावधान इनमे से सबसे ज्यादा पोपुलर है। इसके बाद वे TVF के जुड़ने के बाद इन्होने कई और किरदार निभाए जो लोगो को काफी पसंद आये थे। 

इसके बाद इन्होने TVF की शानदार वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री में भी अपनी अदाकारी और कलाकारी से कई लोगो को काफी प्रभावित किया जिसके बाद कई लोग इन्हें जीतू भैया के नाम से जाने लगे थे। इनके बारे में यह कहा जाता है की यह एक्टिंग काफी नेचुरल करते है की लोगो को पता ही नही चलता ही वास्तव में क्या हो रहा है और वो इतनी अच्छी एक्टिंग कैसे कर लेते है। 

TVF के साथ हुई शुरुआत

जितेन्द्र कुमार ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी मुलाकांत TVF के क्रिएटर डायरेक्टर और राइटर भवानी सरकार से हुई थी जिसके बाद इन्होने जीतू भैया की एक्टिंग देखे के और उनसे प्रसन्न होकर उन्हें TVF ज्वाइन करने के इनविटेशन दिया था, जिसके बाद वे TVF के साथ जुड़ गये थे। तब से अब तक वे TFV के साथ काफी फिल्मे और वेब सीरीज बना चुके है। 

सामान्य परिवार में हुआ जन्म

जितेन्द्र कुमार का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। जितेन्द्र कुमार का जन्म राजस्थान के अलवर जिले के एक छोटे से गाँव खैरथल में हुआ था। जीतू भैया के नाम से ज्यादा जाने वाले जितेन्द्र कुमार का जीवन और संघर्ष काफी ज्यादा रहा है। 

जीतू भाई के माता पिता भी एक सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते है। उनकी माताजी एक हाउस वाइफ है और उनके पिताजी भी एक सामान्य परिवार में रहने को ही पसंद करते है। इस तरह की आदाकारी और कलाकारी का बदौलत उन्होंने अपना जीवन जीना पसंद किया है। 

जितेन्द्र कुमार की नेटवर्थ

बात करे जितेन्द्र कुमार की नेटवर्थ की तो इनकी वर्तमान में NetWorth तक़रीबन 7 करोड़ के आसपास है। यह नेटवर्थ उनकी 2020 की है। पंचायत के एक एपिसोड के इन्होने लगभग 50 हजार लिए है और इस हिसाब से 8 एपिसोड के इन्होने तरिबन 4 लाख रूपये लिए है। 

यही शुल्क इन्होने पंचायत के पहले पार्ट के लिए भी लिए थे। इसी से इनकी पहचान और इनकी प्रसिद्धी मिली है। जितेन्द्र कुमार ने अपने करियर की शुरुआत से ही काफी स्ट्रगल कर के ही अपने करियर को कमा सकते है। 

इन्होने अपने करियर की शुरुत में काफी स्ट्रगल किया और उसके बाद इन्होने लोगो के बीच में अपने करियर की शुरुआत की जो की बेहद ही पसंदीदा है और लोगो को काफी पसंद आता है। 

अंतिम शब्द

इस लेख में आपको Jitendra Kumar Biography in Hindi के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

Leave a Comment