Koo Application को भारत के Twitter के रूप में जाना जाता है। Koo एक ऐसी Application है जहा पर हम हमारे शब्दों को Share कर सकते है और साथ ही अपनी बातों को लोगो के सामने रख सकते है। अगर आप भी इस Application का इस्तेमाल करते है तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी की यह किस तरह से काम करती है।
इसके बारे में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बेजद ही आसानी से पैसे कमा सकते है। इस लेख के साथ जुड़े रहिये और आप जान सकते है की आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। Koo Application की मदद से आप किस तरह से पैसे कमा सकते है।
Table of Contents
Koo Application क्या है ?
Koo Application भारत में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल हम हमारी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से बताते है। जिस तरह हम Twitter पर Tweet करते है उस तरह से ही हम Koo App पर Koo करते है।
जिस तरह से हम Twitter से पैसे कमाते है और Instagram से पैसे कमाते है, उसी तरह से हम Koo App से भी पैसे कमा सकते है। आईये जानते है उन तथ्यों के बारे में जिनकी मदद से आप काफी आसानी से Koo app se paise kama sakte hai।
Koo App से पैसे कैसे कमाए ?
Koo Application से सीधे तौर पर पैसे कमाने का वैसे कोई Option नही है। परन्तु हम आपको कुछ ऐसी तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप आप इस एप्लीकेशन के जरिये पैसे कमा सकते है। अगर आप इस तरह के तरीकों के बारे मे जानने के लिए उत्सुक है तो आपको इस लेख को अंतिम तक पढना चाहिए।
आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है और इस मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से। यह है वो आसान तरीके –
#1 Affiliate program
Affiliate एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप आसानी से काफी सारा पैसा कमा सकते है। अगर आप इस प्रोग्राम को Join करते है तो इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से पैसे कमा सकता है। अब आप यह पूछेंगे की यह Affiliate क्या होता है तो आपको हम इसके बारे में बता देते है।
आपने Amazon और Flipkart का नाम तो सुना होगा। दरसल यह दोनों एक तरह eCommerce platform है जहा पर आप किसी भी तरह के सामान और प्रोडक्ट खरीद सकते है। वही सामान अगर आप किसी और को खरीदने में मदद करते है और आपके Affiliate Link से बेचने में मदद करते है तो उससे आप काफी आसानी से और अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते है।
Affiliate से पैसे कमाना काफी आसान है वही अगर इसमें थोड़ी सी मेहनत से जरुरी है। आप Affiliate platform के तौर पर आप Amazon, Flipkart इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही आप Paytm, Snapdeal जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।
#2 Brand promotion
Affiliate program के अलावा आप ब्रांड प्रमोशन भी कर सकते है और उसकी मदद से आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास अच्छे खासे Followers है तो उसकी मदद से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसमें आप कई तरह के Brand का प्रमोशन कर सकते है और उसके साथ ही उसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है। अगर आप किसी अच्छे ब्रांड का प्रमोशन करते है तो वो ब्रांड आपको काफी अच्छा ख़ासा पैसा दे सकता है। इतना पैसा की आप सोच भी नही सकते। Affiliate Program के जैसा ही यह Program है जो अपने ग्राहकों को इस तरह से पैसे कमाने का मौका दे सकते है।
#3 Referral program
Referral program की लिए आप काफी तरह की मोबाइल एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और उसकी मदद से पैसे भी कमा सकते है। काफी एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल आप काफी आसानी से कर सक्कते है और उसकी मदद से 50 से 5000 तक कमा सकते है।
आप अपनी पसंद की कोई भी एप्लीकेशन के बारे में इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है और उन सभी मोबाइल एप्लीकेशन के Referral program का उपयोग कर के इससे आप पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा Koo Application भी अपने दोस्तों को Referral का आप्शन देती है जिससे यूजर काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। इसमें आप एक Referral से 50 से 100 रूपये तक कमा सकते है।
वही अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते है तो आप कई सारी Fantasy Application का इस्तेमाल कर सकते है और उसके साथ उससे पैसे कमा सकते है।
#4 Send traffic to blog
अगर आप अपना कोई ब्लॉग चलाते है तो उसके बाद इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने उस ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है। इस यह एक तकनीक है जिसमे आप यह प्रयास कर सकते है की आप इससे काफी तेजी से Followers बढ़ा सकते है और उसके बाद उससे बेहद ही रोमांचक तरीके से पैसा कमा सकते है।
इस तरीके की मदद से आप अपने ब्लोग से पैसा कमा सकते है ना की Koo app से, Koo app तो एक जरिया है जिसकी मदद से आप ट्रैफिक भेजते है और उस ट्रैफिक से ही Revenue Generate हो सकता है।
#5 Send traffic on Youtube
अगर आप अपना कोई Youtube channel चलाते है तो उसके बाद इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने उस ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है। इस यह एक तकनीक है जिसमे आप यह प्रयास कर सकते है की आप इससे काफी तेजी से Followers बढ़ा सकते है और उसके बाद उससे बेहद ही रोमांचक तरीके से पैसा कमा सकते है।
Youtube पर आप आसानी से इस प्लेटफार्म से ट्रैफिक भेज सकते है और उसकी मदद से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।
यह है वो तरीके जिनकी मदद से आप Koo App से पैसे कमा सकते है।