घर बैठे पैसे कमाना काफी आसान है। अगर आप घर पर बैठे – बैठे महीने के 40 से 50 हजार तक कमाना चाहते है तो आपको वैसे तो इन्टरनेट पर कई सारे आप्शन मिल जाते है जिसमे आप कुछ पैसे निवेश कर के पैसा कमा सकते है।
परन्तु हम आपको आज एक ऐसे आप्शन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बिना कोई पैसा निवेश किये अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। हमारे इस आर्टिकल की मदद से आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जहा से आपको पैसे कमाने में काफी आसानी होगी। हां, इसमें बेशक आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ता है परन्तु मेहनत जरूर करनी पड़ती है।
Table of Contents
घर बैठे ऑनलाइन कमाए पैसे
घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपके पास यह एक अच्छा आप्शन है। अगर आप इस आप्शन की मदद से पैसे कमा चाहते है तो इसके बारे में बता रहे है। इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है
इस Application का नाम है Gromo App, इस एप्लीकेशन पर कई तरह के फाइनेंसियल प्रोडक्ट उपलब्ध है जिनको प्रमोट कर के और या उन सर्विसेज के बारे में दुसरो को बता कर कर के इससे पैसा कमा सकते है। इस Application के बारे में आगे ध्यान से देखे, इसका नाम GrowApp नही है बल्कि इसका नाम नाम Gromo है।
Service सेल कर के कमाए पैसे ?
Gromo App कोई खाने पीने की वस्तु सेल नही करता बल्कि यह वित्तीय सुविधा यानी Financial Services सेल करता है। इस Application पर कई तरह के Credit Card, Bank App etc उपलब्ध है। जैसे मान लीजिये की किसी को Axis Bank का Credit card लेना है और आप अगर उनको यह Credit Card इस Gromo app से दिलाती हो तो इस पर आपको 200 – 500 तक का कमीशन मिलता है।
इस पर उपलध हर प्रोडक्ट का Payout अलग – अलग होता है। जैसे किसी एक प्रोडक्ट पर आपको 200 मिलते है तो किसी पर 2200 से 5000 तक मिल सकते है। इस app से पैसा निकालना भी बेहद आसान है। आप बैंक अकाउंट, Paytm या UPI के जरिये अपना पैसा निकाल सकते है और वो भी केवल एक क्लिक में।
Gromo App को कहा से डाउनलोड करे ?
इस Application को आप आसानी से Google play store से Download कर सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल इस प्रोसेस को Follow करना है –
- Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play store पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस Play store में से आपको Gromo App को Simply सर्च कर के डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद जैसे ही यह डाउनलोड हो जाती है तो उसके बाद इसमें आपको अपना Account बनाना है और उसके बाद KYC करनी होती है। Account बनाने के लिए भी आगे सिंपल प्रोसेस बताया गया है –
Gromo App में Application कैसे बनाये ?
इसके बाद आप जैसे ही आप इस Mobile App को डाउनलोड करते है तो उसके बाद इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें Account बनाना होता है। जैसे ही इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और OTP से Account बना लेते है तो उसके बाद इसमें आपको अपना नाम, जन्म तारीख इत्यादि डाल के और Profile Photo डाल के अपना अकाउंट बनाना होता है।
अपना Account बनाने के बाद इसमें आपको अपनी KYC करनी होती है। KYC करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस App को Open कर लेना हो और उसके बाद इसमें आपको अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को सबमिट करना होता है। इतना करते ही आपकी KYC हो जाती है और आपको App USe करने के लिए Option भी मिल जाते है।
Gromo App से पैसा कैसे कमाए ?
Gromo App सामान्य तौर एक Customer Financial Service providing platform है। इस app पर कई तरह की वित्तीय सुविधा उपलब्ध है जैसे Demat Accounting Opening, Loan, Credit card इत्यादी कई तरह की सुविधा इस पर उपलब्ध होती है।
अगर आप इन सर्विस का इस्तेमाल करते है और उन सर्विस की मदद से किसी को जोड़ते है तो उससे आपको कमीशन मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। इसको एक उदाहरण के तौर पर समझते है –
अगर कोई बंदा राम नाम का से है और उसको Axis Bank का Credit card लेना है। वही Credit Card आप उनको इस App की मदद से दिलाते है और वो Card Active हो जाता है तो उसके बदले में में Gromo App आपको कमीशन देती है। यह Commission 200 से 5000 तक हो सकता है। कुछ – कुछ Product में यह इससे ज्यादा भी हो सकता है।
इस तरह से आप इस प्रोडक्ट से पैसे कमा सकते है। यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही महीने के 40 से 50 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।
Gromo App Real है या Fake
Gromo App एक Real Application है जिसका इस्तेमाल कर कोई कर रहा है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। यह एकदम Real App है।