अगर आप फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो, तुरंत करो ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान

कई बार ऐसा होता है की हम हमारा फ़ोन कही रख के भूल जाते है और उसके बाद वो फ़ोन हमसे कही खो जाता है। फ़ोन गम होने के बाद हमारे हाथ में कुछ नही रहता है। एक बार फ़ोन चोरी हो गया तो चोरी हो गया। अगर आप इस चोरी से बचना चाहते है या अगर आपका फ़ोन खो जाए तो उसे वापस कैसे ला सकते है। 

उसके बारे में ही आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। इस लेख में आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन की सेटिंग बदल सकते है और आपके फ़ोन की चोरी होने पर अपने फ़ोन को आसानी से वापस ला सकते है।

Phone को चोरी होने से कैसे बचाए ?

अगर आपका फ़ोन हो जाता है तो उसको आप वापस कैसे ला सकते है बिना किसी की मदद लिए। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में पहले थोड़ी से सेटिंग बदलनी होती है और अपने फ़ोन में एक Application को Install करना होता है। 

इस Application का नाम CrookCatcher App है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को आपको अपने फ़ोन में Install करना होता है और उसके बाद इसको अपने फ़ोन में अपने फ़ोन की सेटिंग और कैमरा के साथ जोड़ना होता है। इस एप्लीकेशन को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है उसको आप आगे समझ सकते है – 

इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन इनस्टॉल करने के लिए इस Process को Follow करे – 

CrookCatcher APp Installation

इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Install करने के लिए आपको सबसे पहले – 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में पहले से ही Install Google Play Store में आना होता है। 
  • Step 2 – इसमें एप्लीकेशन में आने के बाद आपको इसमें CrookCatcher App सर्च करना होता है।
  • Step 3 – इसके बाद आपको सबसे पहले आपको इसको अपने फ़ोन में Install करना होता है। 

इसके बाद जैसे ही आप इस App को अपने फ़ोन में Intall करने के बाद इसमें आपको कुछ सेटिंग करना होता है। इसके बाद आपको आगे कुछ और प्रोसेस को Follow करना होता है। 

इसके बाद जैसे ही आप इस App को Install करते है और इसे पहली बार इस्तेमाल करते है तो उस समय ही इसकी सेटिंग करनी होती है। 

CrookCatcher App की ऐसे करे सेटिंग

अगर आप अपने फ़ोन में इस App को Install कर लेते है तो उसके बाद यह सेटिंग इसमें करनी होती है। 

Activate Device

इसमें सबसे पहले अपने डिवाइस को Activate करना होता है। जैसे ही आप इस App को Activate करते है तो उसके बाद इसमें से आपको डिवाइस सेटिंग के साथ ही Activate करना होता है और उसके साथ ही इसमें इस App को Activate with device करना होता है। यह करना जरुरी है तभी इस Application की मदद से आप अपने फ़ोन को ट्रैक होने से बचा सकते है। 

Allow Permissions :

जैसे ही आप अपने App को Activate कर लेते है तो उसके बाद आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ Permissions को Allow करना होता है जिसमे कैमरा और Gallery की Permission को Allow करना होता है। उसके बाद इसमें आपके फ़ोन में चोर अगर कुछ भी करेगा तो उसका फोटो सेव हो जाएगा। 

Set Minimum Wrong Attempts :

इसके बाद इसमें आपको उस नंबर को सेट करना होता है जितनी बाद अपने फ़ोन में Wrong Attempt के बाद उस फ़ोन को कौन इस्तेमाल कर रहा है उसकी फोटो लेने के लिए। इसका मतलब होता है की जब भी आपका फ़ोन चोरी हो जाता है और चोर उस फ़ोन के लॉक को खोलने का Try करता है तो उसका फोटो आपके ईमेल पर आ जाएगा।

Set an email address :

यह सब सेटिंग होने के बाद इसमें आपको अपना ईमेल आईडी जोड़ना होता है जिस पर आपको उस चोर का फोटो लेना है। ईमेल आईडी वो ही डाले जो आपके इस्तेमाल होने वाली हो या उस ईमेल आईडी का पासवर्ड हो आपके पास।

CrookCatcher App कैसे काम करती है ?

CrookCatcher App का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब आपके फ़ोन में Lock लगा हो। कोई भी लॉक चाहे Screen Loan, Pattern Lock और Pin Lock इत्यादि। अगर कोई लॉक लगा होगा तो ही आपके फ़ोन में वो App इस्तेमाल की जा सकती है।

अगर आपके फ़ोन में किसी भी तरह का लॉक नही है तो पहले Setting > Security में जाकर इस लॉक को जरुर सेट करे, उसके बाद ही आप इस Application को इस्तेमाल कर पायेंगे। 

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना वैसे तो काफी आसान है परन्तु इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले एक बार इस एप्लीकेशन के बारे में Research जरुर कर ले ताकि भविष्य में कोई दिक्कत आपको न हो। 

CrookCatcher App की वेबसाइट

इस Mobile application के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस एप्लीकेशन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस वेबसाइट पर इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी साथ ही इस एप्लीकेशन को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है और यह किस तरह से सही है उसके बारे में भी जानकारी मिल जायेगी।

उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

Leave a Comment