नमस्कार दोस्तों, हाल ही मे रिलीज हुई RRR मूवी के बारे मे तो आप सब जानते ही होंगे। इस मूवी मे सबसे अच्छा रोल निभाने वाले उन्दा कलाकार के बारे मे आज हर कोई जानता है। उन्ही कलाकारों की सूची मे से राम चरण भी है जिन्होंने इस मूवी की शुरुआत से ही अपना रोल निभाना शुरू कर दिया था।
हमारे इस लेख मे आपको आज इसी उन्दा कलाकार के बारे मे बताने जा रहे है। हमारे इस आर्टिकल मे आपको राम चरण की जीवनी के बारे मे बताने जा रहे है।
Table of Contents
राम चरण का जीवन परिचय
RRR मूवी मे शानदार रोल निभाने वाले राम चरण एक भारतीय और मुख्यत साउथ इंडियन अभिनेता, डांसर, निर्माता और इतना ही नही वे एक इंटरप्रेन्योर भी है। हम जिस की बात कर रहे है वो तेलुगु फिल्म मे अभिनय करते है। इस अभिनेता को इन्हे ख़ास दो नंदी अवार्ड, और उसके अलावा दो South filmfare award और दो Cinema award भी मिले है।
राम चरण बुसिनेसमेन के साथ एक अभिनेता है और उन्हें उसके लिए दो संतोषम बेस्ट अभिनेता अवार्ड भी मिला है। वर्तमान मे ये भिनेता टॉलीवूड के उन सभी शानदार अभिनेताओं मे से एक है जो किसी भी फिल्म को करने के लिए अधिक फीस राशि लेते है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दे की 2016 मे इन्होने अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है और उन्होंने इस हाउस का नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कम्पनी रखा है। उन्होंने इस तेलुगु फिल्म के अलावा इन्होने अपनी एक पोलो टीम को भी बनाया है जिसका नाम राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब है उन्होंने रखा है।
राम चरण का बचपन
राम चरण के बारे मे आपको बता दे कि भले ही आज यह साउथ हीरो राम चरण तेजा अपनी इंडस्ट्री मे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है इसके साथ ही वे एक समय ऐसा भी था जब यह अपने काम के अलावा फिल्मों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे, क्योंकि उनके मन मे हमेशा एक तरह से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की फील्ड मे जाने का ख्याल आता था।
इसके अलावा आपको ही बता की राम चरण जब नियति को कुछ और ही मंजूर होता है तो हम इसके लिए चाहे कुछ भी कर ले, अगर वो चीज़ हमे वह चीज प्राप्त नहीं होती है और नियति को यही भी मंजूर था कि इसके लिए वे रामचरण तेजा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग मे ना जाकर के साउथ फिल्मों मे एंट्री करें और उसके सुपरस्टार बने।
राम चरण की शिक्षा
अपने जन्म के बाद से ही जब राम चरण अपनी शुरू की उम्र से थोड़े से बड़े हुए तब इन्हें शिक्षा दिलवाने के लिए उनके इनके पिता चिरंजीवी ने उन्हें चेन्नई के ही पद्माशेषाद्री बाला भवन स्कूल मे उनको भर्ती करवा दिया और उसके बाद वे यहीं से यह स्कूल जाने लगे और इसी स्कूल से इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की।
इसके साथ ही स्कूल मे पढ़ने के दोहरान ही इस मूवी के सबसे ख़ास रामचरण विभिन्न प्रकार के कई कार्यकर्मों मे भाग लेने लगे थे और उन्ही के साथ ही वे इस कारण बचपन से ही इनके डांस करने की कला और उसकी उन्दा काम मे काफी अच्छी तरह से विकसित हो पाई थी।
स्कूल से अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को पूरा करने के बाद रामचरण ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए चेन्नई के ही किसी कॉलेज मे एडमिशन लिया। हालांकि रामचरण ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें तो उसके साथ ही उनको फिल्मों मे एक्टिंग करना था। हालांकि बाद मे उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री को हासिल किया।
रामचरण का फ़िल्मी करियर
रामचरण जो की बचपन से ही स्कूल के समय मे ही स्कूल के फंक्शन मे भाग लेने के कारण रामचरण की एक्टिंग की कला तो उनमे बचपन से ही काफी अच्छी हो गई थी और इसीलिए उसके बाद इन्हें फिल्मी दुनिया मे एंट्री करने मे ज्यादा मशक्कत नहीं करने की जरूरत पड़ी। इसके बाद ही साल 2007 का वह अच्छा समय था, जब साउथ इंडस्ट्री मे लोगों को एक शानदार फिल्म के जरिये इंडस्ट्री मे एक नया चेहरा देखने को मिला क्योंकि इसी साल रामचरण तेजा को उस समय की एक शानदार साउथ मूवी चिरूथा नाम की पिक्चर मे काम करने का मौका मिला था।
उस समय की साउथ की चिरूथा पिक्चर मे काम करने के लिए इस मूवी के निर्देशक जगन्नाथ और उस फिल की प्रोडूसर अश्विनी दत्त ने वर्तमान के शानदार कलाकार रामचरण को अपनी उस फिल्म मे लीड रोल के किये साइन किया था, वही पिक्चर मे रामचरण के साथ उनकी को-स्टार उस समय की सबसे हॉट Acctress काजल अग्रवाल भी दिखाई दी थी।
उस समय हालांकि शायद नया चेहरा होने के कारण साउथ के सुपरस्टार्स ने इस फिल्म को और राम चरण की अदाकारी को ज्यादा पसंद नहीं किया और उस तरह से राम चरण की इस पहली पिक्चर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे उतना अच्छा कलेक्शन नही मिला, जितना पिक्चर के निर्माता को उम्मीद थी।
इस मूवी जो की वो उनकी अपनी पहली पिक्चर थी, की नाकामी के बाद रामचरण को साल 2009 मे एक और दूसरी मूवी मगधीरा नाम की पिक्चर मे काम करने का मौका मिला और शायद खुद राम चरण तेजा को भी यह नहीं पता था कि उनकी यह फिल्म जिस मे वो काम कर रहे है वो उन्हें साउथ इंडस्ट्री के साथ ही साथ देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री बॉलीवुड मे भी फेमस कर देगी।
इस मूवी का सबसे बड़ा कारण था क्योंकि जब मगधीरा फिल्म साल 2009 मे रिलीज हुई तब इस मगधीरा फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा कलेक्शन हासिल किया और शानदार कमी की थी जिससे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काफी खुश हुए, साथ ही इस मूवी मे काम करने वाले राम चरण तेजा को भी अच्छी फीस दी गई।
राम चरण का नेटवर्थ
दोस्तों अगर हम बात करें राम चरण तेजा की एक फिल्म की फीस के बारे मे तो आपको इसके बारे मे बता दे की यह एक फिल्म को करने के बदले मे तक़रीबन 12 करोड से लेकर के 15 करोड तक की फीस चार्ज करते है। इसके आलावा वे फिल्मों के अलावा भी रामचरण तेजा पैसे कमाने के लिए और भी अन्य कई तरीकों का इस्तेमाल करते है। जिसमे जैसे कि इन्होंने साउथ के कई शहरों मे जमीने ले करके रखी है, इसके अलावा उनके और कई बिज़नस है।
-
इन्हे भी पढें-
अंतिम शब्द
इस लेख में आपको South Actor Ram Charan Biography In Hindi के बारे में बताया गया हैं।