आज के समय में हर किसी को पैसों की जरूरत होती है, जिन से वह अपने शौक और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और फिर अगर हम एक ऐसे व्यापार की बात करें जिस की डिमांड पूरे साल रहती है और हर कोई उसका दीवाना है तो कैसा रहेगा। दोस्तों, आपने भी चिक्की और लड्डू का नाम तो सुना ही होगा यह हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद होता है और फिर अगर हम बच्चों की बात करें और बच्चों को यह बहुत पसंद होता है क्योंकि हर बच्चे को मीठी चीजें पसंद होती हैं यहां तक कि हर बच्चा मीठी चीज के नाम पर शक्कर तक खाता है।
वही प्बड़ों की बात करें तो मिठाइयों से ज्यादा बड़े लोगों को चिक्की और लड्डू पसंद होते हैं और हर राज्य में चिक्की और लड्डू को पसंद करने वाले मौजूद हैं जो की चिक्की और लड्डू को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और वह लड्डू का सेवन भी बहुत करते हैं।
ऐसे में चिक्की और लड्डू का व्यापार करना बहुत ज्यादा लाभदायक रहेगा और इसके बिजनेस से आपको बहुत ज्यादा फायदा भी होगा इसीलिए आज मैं आपको अपने लेख में चिक्की एंड लड्डू बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी बताऊंगा।
Table of Contents
Chikki और लड्डू बनाने के लिए जरूरी सामान
अब अगर आपने भी चिक्की और लड्डू बनाने के व्यवसाय का निश्चय कर लिया है तब आपको इसके लिए कुछ जरूरी सामग्रियों की जरूरत होगी जिसकी सहायता से ही आपके और लड्डू बना पाएंगे यह जरूरी सामग्री निम्नलिखित है –
- मूंगफली ₹70 प्रति किलोग्राम
- गुड ₹70 प्रति किलोग्राम
- चीनी ₹45 प्रति किलोग्राम
- नारियल ₹8
- राजगिरा ₹100
- तिल ₹200 प्रति किलोग्राम
- मुरमुरे ₹31 प्रति किलोग्राम
- लाइ ₹80 प्रति किलोग्राम
- चना ₹78 प्रति किलोग्राम
Chikki और लड्डू बनाने के लिए जरूरी बर्तन
मैंने आपको चिक्की और लड्डू बनाने की सामग्री के बारे में तो बता ही दिया है लेकिन अगर आप चिक्की और लड्डू को बनाते हैं तब आपको कुछ बर्तनों की जरूरत पड़ती है यह बर्तन निम्नलिखित है –
- बड़ी कढ़ाई
- चम्मच
- कर्छी
- आयताकार लकड़ी का पाट
चिक्की और लड्डू के लिए स्थान
अगर आप भी चिक्की और लड्डू का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्थान की जरूरत होगी जिसमें आप चिक्की और लड्डू का व्यवसाय कर सकें। अगर आप इस का व्यवसाय करते हैं तो आपको 200 वर्ग मीटर से लेकर 250 वर्ग मीटर तक की जगह चाहिए होगी।
यदि आप मशीनों के द्वारा चिक्की और लड्डू बनाते हैं तब आपको मशीनों को स्थापित करने के लिए 300 वर्ग मीटर की जगह चाहिए होगी। और जब आपका जिओ लड्डू बन जाएगा तब आपको इसका पैकेजिंग के लिए भी जगह चाहिए होगी जिसमें आपके पास 75 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
अगर आप इसके व्यापार में सफल हो रहे हैं और अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं तब आप इसका प्लांट भी लगा सकते हैं इसके प्लांट के लिए आपके पास 450 फुट की जगह होनी चाहिए।
कितना खर्च होगा ?
अगर आपने भी सोच लिया है कि आप भी चिक्की और लड्डू का व्यापार करेंगे तब आपको कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी इसमें आपको ₹240000 निवेश करने होंगे और अगर आपको लड्डू भी बनाने तब आप को ₹50000 की जरूरत होगी। बस अब आप आसानी से इतने खर्च में अपना व्यापार शुरू कर सकते है।
कितनी कमाई होगी ?
दोस्तों, अब सबसे जरूरी बात है की आप इस व्यापार से कितनी कमाई कर सकते है तो मै आपको बता दूं की अगर आप इसको छोटे स्तर से शुरू करते है तब आप आसानी से महीने के 15000 से 20000 तक कमा सकते है।
वहीं पर अगर आप इसको बड़े स्तर पर करते है और बताया गया निवेश करते है तब आप महीने के ₹100000 तक आसानी से कमा सकते है।
निष्कर्ष: ( Chikki and laddu business )
दोस्तों, आज मैंने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दिए इसकी सहायता से आप भी आसानी से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इस व्यापार को करके सफल होंगे और आपके मन में जितने भी सवाल थे वे सारे समाप्त हो गए होंगे फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से उसका उत्तर जान सकते हैं।