नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है। आज के समय में यदि आप 15 हजार से 30 हजार के मध्य पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, इसके लिए आपको एक छोटा बिजनेस करना होगा। आज के समय में आप छोटा बिजनेस स्टार्ट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आजकल मार्केट में जो भी सामान बिकता है उसमे लोग क्रिएटिविटी देखते है और ऐसे में यदि आप क्रिएटिविटी हैं तब आज हम जो बिजनेस बता रहे है उसका उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Cup sealing business के बारे में बताएंगे की किस तरह से आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते है, आपको कितना इन्वेस्ट करना होगा और आपकी कितना प्रॉफिट होगी। तो चलिए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
कप सीलिंग बिजनेस क्या है :
आज के समय में इस मशीन का उपयोग करके प्रोडक्ट को यूनिक बना सकते हैं, और इससे आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। कप सीलिंग बिजनेस के माध्यम से आप कप को सील करते है, और उसका एक नया रूप देने का काम करते है। कप सीलिंग के काम से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में शादी, पार्टी, कैफे आदि में कप का उपयोग होता है, ऐसे में आप एक बेहतरीन तरीके से कप सीलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
कप सीलिंग बिजनेस में कितना इन्वेस्ट करे :
आज के समय में यदि आप कप सीलिंग बिजनेस करना चाहते है, तब आप इस मशीन का नाम Cup sealing machine है, इसे आप इंटरनेट पर सर्च करके, आसानी देख सकते हैं। यदि आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन खरीदते है तब आपको यह 15000 रूपये के आसपास पड़ता है, और आप इस सेमी ऑटोमेटिक मशीन के मदद से 1 मिनट में 15 कप सीलिंग कर सकते हैं, इस तरह से ए इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए शुरू में 20000 रुपए से 30000 रूपये इन्वेस्ट करना होता है।
कप सीलिंग बिजनेस में लाभ :
आज के समय में आप इस बिजनेस को करते है, तब हम सिर्फ पानी की बात करें तब एक गिलास में कम से कम 2 रूपये का प्रॉफिट मार्जिन होता है, और वही यदि आप डायरेक्ट सेल करेंगे तब 3.50 रुपए का प्रॉफिट मार्जिन होगा, इस तरह से आप कॉन्टैक्ट लेकर डायरेक्ट सेल कर सकते है, और इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
प्रोडक्ट क्या है और कहां बेंचे:
आज के समय में यदि आप कप सीलिंग बिजनेस स्टार्ट करते है, तब आपको मार्केट की चिंता नही करना चाहिए, आप निम्न तरीके को अपना सकते है –
• आज के समय में एक छोटे से बर्थडे पार्टी से लेकर कॉरपोरेट जगत तक पानी पीने के लिए बोतल का प्रयोग किया जाता है ऐसे में आज के समय में आप कप सीलिंग उपलब्ध करा सकते है, यह लोगों को सस्ता पड़ेगा।
• आजकल अधिकतर लोगों को होटल और कैफे में एक गिलास पानी की जरूरत होता है, और लोग बोतल खरीदना पसंद नही करते है, ऐसे में आप होटल और कैफे में कप सीलिंग उपलब्ध करा सकते है, होटल और कैफे से आप कॉन्ट्रैक्ट लेकर उन्हें कप सीलिंग उपलब्ध करा सकते है, और आप अपनी कमाई कर सकते है।
• आप अपने आसपास के दुकान में कॉन्टैक्ट कर सकते है जहां पानी पाउच और बोतल मिलता है, वहां आप कप सीलिंग उपलब्ध करा सकते है, और अपना मुनाफा।
• छोटे छोटे होटल वालो से कॉन्टैक्ट करके उन्हे कप सीलिंग बेंच सकते है।
कुछ इनोवेटिव कर सकते है :
आज के समय में आप कप सीलिंग का उपयोग अनेक तरह से कर सकते है जो की निम्न है–
• पानी के साथ साथ आप कप सीलिंग का उपयोग गन्ने का रस के लिए कर सकते है, आप गन्ने के रस वालो को कप सीलिंग उपलब्ध करा सकते हैं।
• दही, छांछ, और लस्सी आदि के लिए इसका उपयोग कर सकते है।
• कोल्ड ड्रिंक्स, कोल्ड क्रीम, कोल्ड काफी आदि के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।
• सोडा क्लब में कप सीलिंग का उपयोग कर सकते है।