दोस्तों, आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और फिर वह सोचता है की शुरुवात में ही एक बड़ा बिजनेस करें लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप छोटे स्तर से किसी व्यापार की शुरुवात करें और फिर उस ही व्यापार को आगे बढ़ाए और जरूरी नहीं है की आप शुरुवात में ही बहुत ज्यादा निवेश करें आप शुरुवात में कम निवेश करके भी अपने बिजनेस की शुरुवात कर सकते है।
आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहते है और फिर चाहे वह कोई महिला ही क्यों न हो, लेकिन जहां पर एक घरेलू महिला की बात आती है तब हर कोई सोचता है की घरेलू महिलाओ के लिए व्यापार करना बहुत ज्यादा कठिन होगा, लेकिन ऐसा नहीं है हर कोई व्यापार कर सकता है लेकिन इसके लिए उसके पास तेज दिमाग और पैशन होना चाहिए फिर हर कोई व्यापार करके आसानी से पैसा कमा सकता है।
Table of Contents
90 दिन में बनी अमीर
बिहार के कुशी नगर में दलित समाज की कुछ घरेलू / ग्रामीण महिलाओं ने घर पर ही Solar lamp, LED bulb, flashlight बनाने का व्यापार किया और फिर यह अपने काम पर ध्यान लगाती रही जिसके 90 दिनो के बाद ही उन महिलाओं का जीवन पूरी तरह बदल गया और उन सभी महिलाओं को एक अच्छा मुनाफा मिलने लगा।
काम को सीखा
आपको बता दूं की इन महिलाओं ने मानव सेवा संस्थान राजपुर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र से Solar lamp, LED bulb, flashlight बनाने की शिक्षा ली और फिर उन्होंने इस व्यापार की शुरुवात की यहीं नही बल्कि इन महिलाओं ने स्मार्ट फोन, यूट्यूब और ऑनलाइन पेमेंट चलाना सीखा और फिर इन्होंने अपने व्यापार की जानकारी ऑनलाइन भी वीडियो के माध्यम से सांझा की और फिर ऑनलाइन पेमेंट भी लिया।
ऑनलाइन किया प्रचार
दोस्तों, आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए बहुत उपयोगी है किंतु हमको इसका सही उपयोग करना आना चाहिए और इन महिलाओं ने इंटरनेट का सही उपयोग किया और अपने बनाए हुए Solar lamp, LED bulb, flashlight का प्रचार ऑनलाइन किया जिससे इनके प्रोडक्ट की मांग बढ़ गई और इनको और ज्यादा मुनाफा होने लगा।
मेहनत और निश्चय
दोस्तों, आज के समय में पैसे तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन जहां पर मेहनत की बात आती है वहां पर मेहनत कोई नहीं करना चाहता और फिर अगर आप कोई व्यापार करते हैं तो आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए और अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना आना चाहिए।
इसीलिए इन महिलाओं ने भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ऑनलाइन की और फिर साइकिल से दूसरे शहरों में जाकर भी अपने प्रोडक्ट को बेचा और बहुत कुछ कार्य किया और मेहनत की। जिसके कारण यह अपने व्यापार में सफल हुई और अच्छा मुनाफा कमा पाई।
इन सभी महिलाओं ने कई बार सोचा कि जब यह व्यापार करेंगे तब अपने बच्चों को घर को कैसे संभाल पाएंगे किंतु उनके मन में एक सुझाव आया की आंगनबाड़ी में हम अपने बच्चों की परवरिश कर सकते हैं और अपना व्यापार भी साथ में कर सकते हैं इसीलिए इन महिलाओं ने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी में भेजा और अपने व्यापार को किया।
बनी प्रेरणा
कई सारी महिलाएं होती हैं जो कि व्यापार करना चाहती हैं किंतु वह सोचती हैं कि अपने घर को संभालते हुए व्यापार कैसे किया जाए तो मैं आपको बता दूं कि आज के समय में कई सारी महिलाएं जो कि अपने घर, बच्चों और व्यापार को एक साथ संभाल रही है और अच्छे पैसे भी कमा रही हैं।
अगर आपको भी एक अच्छा व्यापार करना है तो आपको भी कुछ निश्चय करना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी और फिर आप भी इन महिलाओं की तरह हर महीने 40 से ₹50000 कमा पाएंगे।
Good 😊
Ha ya kam bohot acha hai
Thanks
Bihar Sitamarhi Banal Ranjit Das 843326
Bihar Sitamarhi Banal Ranjit Das 843226
Yes, we are interested in this business…
I want L.E.D business
Mujhe material kahan se milega LED bulb ka
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Great Work