SnapChat App Ka Malik Koun Hai? SnapChat किस देश का हैं ?

SnapChat ka malik kaun hain ? नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में हम मेसेज भेजने के लिए कई तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान में ज्यादातर हम Whatsapp एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान में एक और ऐसी एप्लीकेशन हैं जिसका हम ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा युवा जो आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

वर्तमान में चर्चित इस एप्लीकेशन के बारे में आपको इस लेख में पूरी तरीके से बताया जा रहा हैं। इस लेख में आपको SnapChat के मालिक के बारे में बताया जाएगा इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के बारे में भी बताया जाएगा अंत आप इस लेख को अंत तक पढ़े। 

SnapChat क्या है ? 

वर्तमान में Whatsapp की तरह यह भी एक Messaging Application हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से यूजर आसानी से एक दुसरे को मेसेज भेजने के साथ ही फोटो और वीडियो भेज सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ना केवल मेसेज बल्कि और भी कई सारे डॉक्यूमेंट और डाटा भेज सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया जा सकता हैं और उनकी मदद से आप कई सारे कार्य कर सकते हैं। 

अब इसके जानते हैं की आखिर इस एप्लीकेशन का मालिक कौन हैं और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता हैं ताकि आपको इससे मदद मिल सके। 

SnapChat का मालिक कौन हैं ? 

अगर हम बाते करे इन्टरनेट की दुनिया की इस सबसे बड़ी बात की तो इसमें आपको इसके बारे में जानकारी दे तो इस Mutimedia Messaing Application के मालिक Evan Sharp, Bobby Murphy, Reggie Brown हैं। यह एक अमेरिकन कंपनी हैं और इस एप्लीकेशन को पुरे विश्व में संचालित किया जाता हैं। इस एप्लीकेशन को एक से अधिक भाषाओँ में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। 

SnapChat किस देश का हैं ?

यह एक अमेरिकन एप्लीकेशन हैं जिसका इस्तेमाल हम करते हैं। मुख्य रूप से SnapChat एप्लीकेशन अमेरिका की एप्लीकेशन हैं। 

SnapChat को कैसे डाउनलोड करे ? 

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको कम से कम इन स्टेप्स को फॉलो करना होता हैं। इस एप्लीकेशन को आप इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी स्टेप्स को फॉलो जरुर करे। 

Step 1– सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन के लिए अपने मोबाइल में स्तिथ गूगल प्ले स्टोर और Apple Store में आना होता हैं। 

Step 2 – इसे बाद इन एप्लीकेशन पर आने के बाद आपको इनमे इस एप्लीकेशन का नाम “SnapChat” सर्च करना होता हैं। सर्च करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता हैं। 

Step 3 – इसके बाद आपको जैसे ही इस एप्लीकेशन का लोगो दीखता हैं तो उसके साथ ही इस एप्लीकेशन के नाम के नाम से एक Install के नाम से दिखाई देता हैं। 

Step 4 – इस Install वाले आप्शन की मदद से आपको इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता हैं। इसके बाद जैसे ही यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाती हैं तो उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह थे कुछ सामान्य प्रोसेस जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने फ़ोन में इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें कुछ नही करना हैं। 

SnapChat के बारे में फैक्ट्स

इस एप्लीकेशन के बारे में यह हैं कुछ ऐसे फैक्ट्स जिनके बारे में आपको जानने जरुरी हैं। 

  • वर्तमान में इस एप्लीकेशन के 210 Millions से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के कुल एप्लीकेशन में से लगभग 75 प्रतिशत यूजर अमेरिका हैं जिनकी आयु 18 साल से 24 साल हैं। 
  • ऐसा भी माना जाता हैं की अमेरिका की 18 से 24 साल की जनसँख्या में से लगभग 90 प्रतिशत यूजर अमेरिका में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के कुल यूजर में से 63 प्रतिशत यूजर ऐसे हैं जो इस एप्लीकेशन पर रोजाना आते हैं और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर अब तक सबसे ज्यादा 24 घंटे के विज्ञापन के लिए 24Hr House of the tech filter ने दिए हैं। 
  • आपको यह जान कर शायद अजीब लगेगा लेकिन इस एप्लीकेशन पर लगभग 61 प्रतिशत यूजर महिलाएं हैं। 
  • SnapChat Application पर कई ऐसे विज्ञापन के उदाहरण हैं जिनके साथ आप अपने फ़ोन के साथ भी देख सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन पर ऐसे कई Business Rockstars हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध Swipe Up रेट अन्य दूसरी किसी सोशल मीडिया से लगभग 5 गुणा हैं। 
  • वर्तमान में SnapChat Ephemeral Content Marketing का किंग माना जाता हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के यूजर इस पर विडियो ads फॉर्मेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जो की अन्य सोशल मीडिया के मुकाबले में अधिक हैं। 
  • इस एप्लीकेशन पर लगभग 60 प्रतिशत तक के विडियो ads ऑडियो पर चलते हैं जबकि facebook पर इन ads की संख्या 15 प्रतिशत हैं। 
  • SnapChat का वास्तविक नाम Picaboo हैं जो की इस ओरिजिनल नाम हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के फाउंडर ने 34 Failure के बाद इस एप्लीकेशन को बनाया हैं।
  • मार्क जकर्बर्ग ने भी इस एप्लीकेशन को खरीदने की कोशिश की थी। 
  • Facebook और Instagram की स्टोरी जिसे हम इस्तेमाल करता हैं वो दरसल SnapChat का ही आईडिया हैं।
  • वर्तमान में इस एप्लीकेशन की ब्रांड वैल्यू तक़रीबन 23।5B $ से भी अधिक हैं। 

SnapChat Filters 

इस एप्लीकेशन पर कई ऐसे फ़िल्टर हैं जिनका इस्तेमाल कर के आप आसानी से अपनी रील्स और विडियो को एक शानदार और सुपर बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप मेसेज के साथ विडियो और फोटो भी शेयर कर सकते हैं जिसमे भी आप कई तरह के फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की काफी आसान हैं। 

SnapChat BitMoji का इस्तेमाल 

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस पर आप कोई भी फोटो लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप अपनी प्रोफाइल में कई प्रकार के एमोजी लगा सकते हैं। इसके अलावा एमोजी को डाउनलोड ओअर इनस्टॉल कर सकते हैं। 

Read Also

अंतिम शब्द 

इस लेख में आपको SnapChat ka malik koun hai aur kis desh ka app hai ? के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Leave a Comment