T-Series ki kamai kitni h आजकल ऑनलाइन पैसा कमाना एक नया ही फैशन सा बन गया है। Youtube channel के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तो सभी करते है और इससे लोग पैसे कमाते ही है।
क्या आप जानते है की भारत के बड़े ब्रांडो में शामिल होने वाली tSeries कंपनी अपने बिज़नस से कितना पैसा कमाती है। अगर आप भी इसं सब के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस लेख में इसी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
T-series जो की भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है। इसकी कमाई के बारे में हम केवल अंदाजा लगा सकते है। हम इन सब बातों के बारे में कोई पुष्टिकरण नहीं दे सकते है की यह वास्तव में कितना कमाते है।
Table of Contents
T-series क्या है ?
भारत में कई बड़ी – बड़ी म्यूजिक कंपनी है। इन म्यूजिक कंपनी में से एक कंपनी यह भी है। आप जितने ही गाने सुनते है उनमे से 70 प्रतिशत गाने t Series के है। इस कंपनी के साथ कई लोगो जुड़े हुए है और आज वर्तमान में यह भारत का एक बड़ा ब्रांड है।
इस कंपनी की शुरुआत आज से काफी पहले शुरू हुई थी जब मोबाइल और इन्टरनेट पर गाने सुनने की प्रथा नही थी। भारत के सबसे बड़ा ब्रांड बनने के लिए इन कंपनी ने काफी मेहनत की है। चौराहे पर गानों की सीडी बनाकर बेचने से लेकर Youtube और भारत का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनने तक का सफ़र था।
हमारे इस लेख में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की आखी यह कंपनी कितना कमाती है और कैसे कमाती है। चलिए जानते है इस कंपनी के बिज़नस मॉडल के बारे में।
T-series कितना कमाती है ?
अगर हम इस कंपनी के बारे में बात करे तो यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। इतना ही नही यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Youtube चैनल है। अगर केवल एक Youtube के आधार पर इस कंपनी की कमाई आंकने की कोशिश करते है तो यह शायद फिट नही बैठता है।
केवल एक ही माध्यम है इस कंपनी का जिससे यह पैसे कमाती है तो यह सही नही है। बावजूद इसके हम आपको कुछ ऐसे स्त्रोत बताने जा रहे है जिनके माध्यम से यह कंपनी पैसा कमाती है। अगर हम बात करे Online medium की तो इसमें Youtube का सबसे बड़ा हाथ है जो की इस कंपनी के Revenue में बूस्ट करते है।
Youtube से कमाई
इस म्यूजिक कंपनी की केवल एक Youtube की कमाई की बात करे तो यह इस कंपनी की ऑनलाइन कमाई का तक़रीबन 70 प्रतिशत हिस्सा है। यानी T-series केवल ऑनलाइन के माध्यम से जितना भी कमाती है उसका केवल 70 प्रतिशत तो कवल Youtube से आता है। इसके अलावा और भी कई माध्यम से जिसमे गानों का कॉपीराइट भी एक जरिया है।
हम इसको केवल कुछ सामान्य आंकड़ों और इन्टरनेट पर उपलब्ध स्त्रोतों के आधार पर माने तो इसमें Youtube से महीने की कमाई के बारे में बारे में अगर आपको अंदाजे से बताये तो एक महीने में Tseries को तक़रीबन 107 करोड़ के आसपास होती है। सुन कर चौक गये ना आप।
वही अगर इसको हम दिन में अंदाजा लागते है तो इस कंपनी की एक दिन की कमाई तक़रीबन 3।5 करोड़ है वही एक घंटे की कमाई 14 लाख है और एक सेकंड की कमाई तक़रीबन 388 रूपये है।
हालाँकि इन सब के बारे में हम कोई जानकारी नही दे रहे है परन्तु इन्टरनेट पर उपलब्ध स्त्रोतों के आधार पर यह बताते है और जुलाई 2018 के अध्यन के आधार पर यह आंकड़े बताये जा रहे है।
कमाई के अन्य जरिये
Youtube के अलावा इसमें और भी कई तरीके है जिसमे कंपनी में फंडिंग और कंपनी के Affiliate इत्यादि शामिल है। Tseries की कमाई का जादातर हिस्सा Youtube से आता है इसके अलावा यह अपने और भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन गानों को Launch करती है।
आज के समय में Facebook भी डायरेक्ट कमाई के ऑफर करती है। अगर हम बात करे Facebook पेज की तो उसे भी T-series को कमाई होती है परन्तु यह कितनी होती है इसके बारे में हम कोई अंदाजे से भी बता सकते है परन्तु इतना जरुर बता सकते है की यह कमाई करोड़ो में होती होगी।
T-series के बारे में
आज के समय में हम जो भी गाने Youtube पर या मोबाइल पर सुनते है उनमे से लगभग 70 प्रतिशत गाने इसी ब्रांड और कंपनी के बनाये हुए है। वर्तमान में यह केवल एक म्यूजिक कंपनी नही है बल्कि एक Digital creation का एक ब्रांड है।
इस कंपनी के फाउंडर गुलशन कुमार है। इस कंपनी का निर्माण उन्होंने 1980 में किया था जिसके बाद से ही यह कंपनी काफी चर्चा में रहती है और काफी अच्छी कमाई करती है। गुलशन कुमार ने कई फिल्मों में काम किया है और उसके अलावा यह खुद एक गायक थे और उसके बाद बिज़नस लाइन में आये है।
इन्होने इस कंपनी की शुरुआत इन्होने गली और चौराहे पर म्यूजिक केसेट बेच के की थी। यह भारत में कई बड़ी – बड़ी म्यूजिक कंपनी है। इन म्यूजिक कंपनी में से एक कंपनी यह भी है। आप जितने ही गाने सुनते है उनमे से 70 प्रतिशत गाने t Series के है। इस कंपनी के साथ कई लोगो जुड़े हुए है और आज वर्तमान में यह भारत का एक बड़ा ब्रांड है।
इस कंपनी की ऑनलाइन कमाई का तक़रीबन 70 प्रतिशत हिस्सा है। यानी T-series केवल ऑनलाइन के माध्यम से जितना भी कमाती है उसका केवल 70 प्रतिशत तो कवल Youtube से आता है।
T Series के Followers
T Series के अगर हम Youtube पर Subscribers की बात करे तो इसके तक़रीबन 207M Subscribers है। यानी अगर हम इसे आंकड़ों में बात करे तो इस के तक़रीबन 20।7 करोड़ followers है जो की इस कंपनी की एक पहचान है।
इन्हे भी पढ़े
-
आखिर क्यों है Pushpa Movie इतनी हिट? वजह जानकर रह जाओगे हैरान
-
इस App से घर बैठे कमा सकते हो इतने हज़ार रुपये काम सिर्फ एक घंटा
-
ATM Full Form? ATM क्या होता हैं ? ATM के फायदे , ATM के नुकसान
अंतिम शब्द
इस लेख मी आपको T-Series ki kamai kitni h के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।