T20 World Cup Team India, Live Streaming, Schedule, Squad And All Details

हाल ही में Asia Cup ख़त्म हो चूका है। भारत का इस लीग में प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा था। अब इस साल एक बार और 2022 के अक्टूम्बर माह में ऑस्ट्रेलिया में इस लीग की वापस से शुरुआत हो रही है। इस लीग और इस विश्वकप में दुनिया की सभी बेहतरीन टीम खेलेंगे जिसमे भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड जैसी कई टीम शामिल होगी। 

इस विश्वकप का आयोजन अक्टूम्बर माह में होने जा रहा है जो की नवम्बर तक चलेगा। इस आर्टिकल में आपको हम इसी के बारे में बताने जा रहा है। इस आर्टिकल में आपको T20 World Cup Team India Schedule And All Details के बारे में बताया जा रहा है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है इसके बारे में – 

Table of Contents

T20 World Cup 2022

विश्वकप का पिछला सीजन 2021 में हुआ था जो की 2020 में होना था परन्तु यह कोरोना की वजह से 2021 में हुआ था। इस साल यह एक और नया सीजन होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट Australia में खेला जा रहा है। 

इस टूर्नामेंट में लगभग 13 टीम हिस्सा ले रही है। यह सभी टीम एक साथ खेलेंगी परन्तु यह मैच दो फेज में होंगे जिसमे पहले कुछ मुकाबले क्वालीफाई के हिसाब से खेले जायेंगे और उसके बाद बाकी के मुकाबले मुख्य फेज के हिसाब से खेले जायेंगे। यह सभी टीम इस तरह से खेलेगी, इन सब का Schedule कुछ इस प्रकार है – 

T20 WC 2022 Schedule

T20 विश्वकप के सभी मैच कुछ इस समयानुसार खेले जायेंगे – 

राउंड दिनांक मैच टीम का नाम समय मैदान का नाम
राउंड 1 16 अक्टूबर, रविवार श्रीलंका बनाम नामीबिया 7:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 16 अक्टूबर, रविवार क्वालिफायर 2 बनाम क्वालिफायर 3 3:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 17 अक्टूबर, सोमवार वेस्ट इंडीज बनाम स्कॉटलैंड 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
राउंड 1 17 अक्टूबर, सोमवार क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 4 3:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
राउंड 1 18 अक्टूबर, मंगलवार नामीबिया बनाम क्वालिफायर 3 7:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 18 अक्टूबर, मंगलवार श्रीलंका बनाम क्वालिफायर 2 3:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 19 अक्टूबर, बुधवार स्कॉटलैंड बनाम क्वालिफायर 4 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
राउंड 1 19 अक्टूबर, बुधवार वेस्ट इंडीज बनाम क्वालिफायर 1 3:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
राउंड 1 20 अक्टूबर, गुरुवार श्रीलंका बनाम क्वालिफायर 3 7:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 20 अक्टूबर, गुरुवार नामीबिया बनाम क्वालिफायर 2 3:00 PM कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, जिलॉन्ग
राउंड 1 21 अक्टूबर, शुक्रवार वेस्ट इंडीज बनाम क्वालिफायर 4 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
राउंड 1 21 अक्टूबर, शुक्रवार स्कॉटलैंड बनाम क्वालिफायर 1 6:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
सुपर 12 22 अक्टूबर, शनिवार न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 7:00 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 22 अक्टूबर, शनिवार इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान 3:00 PM पर्थ स्टेडियम, पर्थ
सुपर 12 23 अक्टूबर, रविवार ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी रनर-अप 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
सुपर 12 23 अक्टूबर, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान 3:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
सुपर 12 24 अक्टूबर, सोमवार बांग्लादेश बनाम ग्रुप ए रनर-अप 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
सुपर 12 24 अक्टूबर, सोमवार दक्षिण अफ्रीका बनाम ग्रुप बी विजेता 7:00 PM बेलरिव ओवल, होबार्ट
सुपर 12 25 अक्टूबर, मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम ग्रुप ए विजेता 3:00 PM पर्थ स्टेडियम, पर्थ
सुपर 12 26 अक्टूबर, बुधवार इंग्लैंड बनाम ग्रुप बी रनर-अप 7:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
सुपर 12 26 अक्टूबर, बुधवार न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान 2:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
सुपर 12 27 अक्टूबर, गुरुवार दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश 6:00 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 27 अक्टूबर, गुरुवार भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप 7:00 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 27 अक्टूबर, गुरुवार पाकिस्तान बनाम ग्रुप बी विजेता 3:00 PM पर्थ स्टेडियम, पर्थ
सुपर 12 28 अक्टूबर, शुक्रवार अफगानिस्तान बनाम ग्रुप बी रनर-अप 7:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
सुपर 12 28 अक्टूबर, शुक्रवार इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 7:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
सुपर 12 29 अक्टूबर, शनिवार न्यूजीलैंड बनाम ग्रुप ए विजेता 1:00 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 30 अक्टूबर, रविवार बांग्लादेश बनाम ग्रुप बी विजेता 3:00 PM द गब्बा, ब्रिस्बेन
सुपर 12 30 अक्टूबर, रविवार पाकिस्तान बनाम ग्रुप ए रनर-अप 7:00 PM पर्थ स्टेडियम, पर्थ
सुपर 12 30 अक्टूबर, रविवार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 6:00 PM पर्थ स्टेडियम, पर्थ
सुपर 12 31 अक्टूबर, सोमवार ऑस्ट्रेलिया बनाम ग्रुप बी रनर-अप 2:00 PM द गब्बा, ब्रिस्बेन
सुपर 12 1 नवंबर, मंगलवार अफगानिस्तान बनाम ग्रुप ए विजेता 6:00 PM द गब्बा, ब्रिस्बेन
सुपर 12 1 नवंबर, मंगलवार इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2:30 PM द गब्बा, ब्रिस्बेन
सुपर 12 2 नवंबर, बुधवार ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए रनर-अप 6:30 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 2 नवंबर, बुधवार भारत बनाम बांग्लादेश 7:00 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 3 नवंबर, गुरुवार पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका 2:30 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 4 नवंबर, शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम ग्रुप बी रनर-अप 6:30 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 4 नवंबर, शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान 7:00 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 5 नवंबर, शनिवार इंग्लैंड बनाम ग्रुप ए विजेता 10:30 AM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सुपर 12 6 नवंबर, रविवार दक्षिण अफ्रीका बनाम ग्रुप ए रनर-अप 2:30 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 6 नवंबर, रविवार पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश 7:00 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
सुपर 12 6 नवंबर, रविवार भारत बनाम ग्रुप बी विजेता 7:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, T2मेलबर्न
सेमीफाइनल 9 नवंबर, बुधवार टीबीए बनाम टीबीए 6:30 PM सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
सेमीफाइनल 10 नवंबर, गुरुवार टीबीए बनाम टीबीए 7:00 PM एडिलेड ओवल, एडिलेड
फाइनल 13 नवंबर, रविवार टीबीए बनाम टीबीए 7:00 PM मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

T20 WC India Squad 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस विश्वकप में भारत में कौनसे – कौनसे खिलाडी है जो भारत की और से खेलेंगे – 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वाइस-कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्डिक पांड्या, आर,अश्विन, युज़वेंद्र चहल, जाधित बुमह , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अरशदीप सिंह

T20 WC मैच कहा देख ?

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्वकप 2022 आप कहा देख सकते है। अगर आप मोबाइल पर देखते है तो इसे आप Hotstar पर देख सकते है। वही टीवी पर आप इसे Start Sports Network पर भर सकते है।

Leave a Comment