Top 5 Best Useful Android Apps 2021

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस Blog androidseries.in के अंदर आज हम आपको बताने वाले हैं Top 5 Best Useful Android Apps 2021 इन Apps का बहुत ही ज्यादा कमाल का काम है, इन Application के माध्यम से आप अपना Daily का काम बहुत आसान कर सकते हैं, एक-एक करके मैं आपको इन Apps के बारे में बताऊंगा और उनका काम भी बताऊंगा अगर आप भी इन एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ें आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी तो चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले हम आपको उन सभी Top 5 Best Useful Android Apps 2021 की लिस्ट बता देते हैं साथ में उनका नाम भी बता देते हैं इससे आपको एप्लीकेशन को Download करने में और उनका नाम जानने में काफी ज्यादा आसानी होगी।

ये है आज के Apps की लिस्ट-

  1. Open Signal App
  2. Video Panda Compress App
  3. Boo Video Status App
  4. PhotoRoom App
  5. Canva App

Open Signal App

Top 5 Best Useful Android Apps 2021 (Open Signal App)

यह app भारत में काफी ज्यादा चर्चित App है इस एप्लीकेशन का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम है, यह आपको आपके Area के सभी ऑपरेटर्स की स्पीड को बताता है साथ में आपको यह जानने में मदद करता है कि आपके क्षेत्र में कौन से नेटवर्क ऑपरेटर की स्पीड ज्यादा आ रही है।

इसके साथ साथ ही आप इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग की स्पीड का भी अंदाजा लगा सकते हैं इसमें आपको उदाहरण के लिए एक वीडियो मिलती है जो कि आपको बताती है कि आप जब किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो को देखेंगे तो कितनी देर में वीडियो प्ले हो जाएगी।

इस App के अंदर सबसे ज्यादा मेरा पसंदीदा काम यह है कि जब हम कोई नया सिम लेने की सोचते हैं तो हम सबसे पहले यह जरुर सोचते हैं कि किस नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड ज्यादा आ रही है तो यह एप्लीकेशन आपको आपके क्षेत्र के हिसाब से सबसे ज्यादा Internet Speed देने वाले ऑपरेटर का नाम भी बता देता है तो अब आप जब भी कोई नया सिम खरीदें तो इस ऐप के जरिए से पता लगा लें कि आपके क्षेत्र में कौन से ऑपरेटर की स्पीड ज्यादा आ रही है।

Video Panda Compress App

Video Compress App 2021

दोस्तों यह App भी आप सबके लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि जब हम कोई बड़े साइज की वीडियो को कहीं पर भेजते हैं तो हमारा काफी ज्यादा इंटरनेट खर्च हो जाता है हम इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी वीडियो के साइज को बढ़ा सकते हैं, या घटा सकते हैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना इंटरनेट बचा सकते हैं ।

कैसे इस्तेमाल करें-

इसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है इसकी लिंक मैंने आप सभी को प्रदान करी है, जब आप इसको पहली बार Open करेंगे तो आपको अपना कोई Video Select करना है जिसको आप Compress करना चाहते हो, अब आप उस फ़ाइल का साइज सेलेक्ट करेंगे जितना आप रखना चाहते है eg- 144p,240p,360p,480p,720p,1080p, अथवा 4k Video Resulation अब आप अपने वीडियो को Compress कर सकते है आसानी से ।

Download

Boo Video App

Panda Video Compress Apps 2021

दोस्तों जब हम अपना मोबाइल (phone) इस्तेमाल करते हैं तो कभी ना कभी तो हमें WhatsApp Status लगाने की आवश्यकता पड़ जाती है इस App की मदद से आप किसी भी Special Moment के लिए Status को बना सकते हैं इसमें आप अपने हिसाब से अपने नाम का Status भी बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते हैं, इस Application को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फाइल से कुछ भी Select करने की जरूरत नहीं होती है इसमें आपको सभी Templates देखने को मिल जाती हैं जैसे जैसे आप कोई Festival को Celebrate करना चाहते हैं तो उसकी Templates भी आपको इसमें मिल जाएगी।

कैसे इस्तेमाल करें?

इस Application को इस्तेमाल करना काफी ज्यादा easy है सबसे पहले आपको यह एप्लीकेशन Open करना है ओपन करते हैं आपके सामने बहुत सारी Templates आ जाएंगी जिस भी Special Moment के लिए आप Video status को बनाना चाहते हैं उस टेंपलेट को Select करना है उसमें अपना नाम आपको नीचे Create बटन पर क्लिक करके Fill कर देना है आसानी से आपका Status बन जाएगा।

Download

PhotoRoom App

Top 5 Best Android Apps 2021

PhotoRoom App:  इस ऐप की मदद से आप किसी भी Object के background को Remove कर सकते हैं साथ में आप अपने Photo का BackGround भी Easily हटा सकते हैं, और यह App किसी भी वस्तु का बैकग्राउंड हटाने के लिए काफी ज्यादा उपयोगी है कभी-कभी हमको किसी भी प्रोडक्ट का फोटो लेना होता है और उसको किसी को दिखाना होता है ऐसे में हम उसका बैकग्राउंड बहुत ज्यादा नहीं दिखाना चाहते तो यह एप्लीकेशन उसको Scan करता है और उसका पूरी तरीके से बैकग्राउंड हटा देता है, PHOTO ROOM है काफी ज्यादा UseFul App है आप सबके लिए ।

यह Top 5 Best Useful Android Apps 2021 ( Photo Room) खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो ऑनलाइन बिजनेस करते हैं और किसी भी वस्तु को बेचने या खरीदते हैं तो बहन किसी भी Object का फोटो लेकर उसको सोशल मीडिया के द्वारा किसी को दिखाते हैं वह आसानी से इसमें बैकग्राउंड को हटाकर काफी ज्यादा अच्छा फोटो बना सकते हैं।

Download

Canva App

Top 5 Best Useful Android Apps 2021

 

Canva App:  यह ऐप मुझे निजी तौर पर काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि यह मेरे पूरे दिन के काम को काफी ज्यादा सरल बना देता है इस ऐप का इस्तेमाल फोटो डिजाइन करने वाले यूज़र ज्यादा करते हैं इस ऐप की मदद से आप YouTube के लिए Thumnail बना सकते हो उसको पूरी तरीके से डिजाइन कर सकते हो, साथ में आप Youtube Banner Arts भी बना सकते हो और भी बहुत तरीके की इसमें आपको Templates देखने को मिल जाती हैं जिनकी लिस्ट में आप सभी को नीचे प्रदान कर देता हूं।

Download

  • Instagram Post Templates,
  • Instagram Story Templates,
  • Instagram Highlight Templates,
  • YouTube Channel Art,
  • YouTube Thumbnail,
  • Gaming Logo,
  • Youtube Intro Templates,
  • Other Logo Templates,
  • Phone Wallpaper Templates,
  • Video Intro Templates
  • Animated Logo Templates,
  • WhatsApp Story Templates,
  • Animated Social Media Templates,
  • FaceBook Cover Templates,
  • FaceBook Post Templates,

ज्यादातर Templates आप सभी को यहां पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिलते हैं बस आपको उन Templates को सिलेक्ट करके रिप्लेस कर देना है यह कोई टेक्स्ट लिखा हुआ है तो उसको अपने नाम के माध्यम से हटा सकते हैं यहां कोई भी आप कुछ भी लिखना चाहते हैं तो वह लिख सकते हैं।

Today Top 5 Best Useful Android Apps 2021 की सीरीज यहीं समाप्त होती है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इन सभी एप्स का लिंक मैंने इनके Image के नीचे दिया हुआ है आसानी से आप सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सामान्य सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दें धन्यवाद।

Leave a Comment