Facebook Messenger जैसा Bubble WhatsApp मैं कैसे लाएं.

आपने कभी ना कभी अपने मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल किया होगा अपने फेसबुक के दोस्तों से बातें करने के लिए जैसे कि आपको पता है अगर कोई भी हमें Messenger पर Messenger करता है तो हमारे मोबाइल की स्क्रीन पर एक Bubble आता है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप उसी तरह का Bubble अपने WhatsApp में कैसे ला सकते हैं।

Messenger का वह Bubble बहुत ज्यादा काम का होता है क्योंकि हम किसी को भी उस Bubble पर क्लिक करके उसके Messenger का जवाब दे सकते हैं हमें अपने Messenger को ओपन करने की कोई जरूरत नहीं होती तो कुछ लोग WhatsApp में भी ऐसा ही गोला चाहते हैं लेकिन WhatsApp में हमें ऐसा कोई ऑप्शन भी फीचर नहीं मिलता जिसमें हम Messenger के जैसा गोला अपने WhatsApp में भी ला सकें।

लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप फेसबुक Messenger जैसा बबलBubble यानी Bubble किस तरह से अपने व्हाट्सएप में भी ला सकते हैं एक छोटी सी ऐप की सहायता से।WhatsApp

How to enable bubble on WhatsApp ?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करनी होगी उस ऐप को कैसे और कहां से डाउनलोड करना है और नाम भी आइकन कैसा है और किस तरह से इस्तेमाल करना है उसकी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी।

Full info of this app.

App Name a WhatsApp bubble enable bubble like messenger.

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन का नाम यहां से कॉपी करना है और उसके बाद प्ले स्टोर के सर्च में जाकर इस नाम को पेस्ट कर दें और सर्च करें जो भी ऐप आपको सबसे ऊपर नजर आए उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें।

ऐप को इस्तेमाल कैसे करें।

ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और सभी परमिशन अलाव कर दीजिए अगर आप कोई भी परमिशन अलाउड नहीं करेंगे तो आप अपने WhatsApp में फेसबुक Messenger जैसा Bubble नहीं ला पाएंगे तो ध्यान से सभी परमिशन को अलाव करें।

उसके बाद आप को सबसे ऊपर 3 लाइन मिलेंगी आपको वहां क्लिक करना है और वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा सेटिंग आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे वहीं पर एक ऑप्शन आपको मिलेगा जहां लिखा होगा इनेबल Bubble आपको उस पर क्लिक करना है।

इनेबल Bubble पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ नहीं करना अब जब भी आपका दोस्त आपको WhatsApp पर Messenger करेगा तो आपके मोबाइल की स्क्रीन में वह Bubble आपको दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उसके Messenger को देख सकते हैं और साथ में आप उस Messenger का जवाब भी दे सकते हैं।

दोस्तों यह ट्रिक और यह एक बहुत ही कमाल की है क्योंकि इन ट्रिक और ऐप की सहायता से आप अपने फेसबुक Messenger वाले Bubble को अब अपने WhatsApp में भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपको यह ट्रिक कैसी लगी।

कृपया इसको जरूर पढ़ें।

हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई है WhatsApp बबल की जानकारी काफी पसंद आई होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो कृपया इसको अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।

अगर अभी तक आपका कोई सवाल और सुझाव रह गया है तो इसके बारे में आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता करने कि जल्द से जल्द कोशिश करेंगे तो अपना जवाब जरूर भेजें अगर आपको इस ट्रिक को इस्तेमाल करने में कोई संकोच आ रहा है तो।

धन्यवाद दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए।

Download

Leave a Comment