Table of Contents
How to Create A Website On Blogger Step By Step Full Information In Hindi.
अगर आप अपना एक Website बनाना चाहते हैं और आपका उसमें एक भी पैसा ना लगे बिल्कुल फ्री में आप इंटरनेट पर अपना कोई Website बनाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप अपनी खुद की Website बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में।
दोस्तों जैसा कि आपने बहुत सारी Website देखी होंगी अगर आपको कोई गाना डाउनलोड करना होता है या फिर किसी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना होता है या फिर कोई भी वीडियो या मूवी किसी भी तरह की कुछ चीज आपको डाउनलोड करनी होती है तो आप उस चीज को Website की सहायता से डाउनलोड कर पाते हैं और आप जो यह जानकारी आज ले रहे हैं वह भी आप एक Website पर ही ले रहे हैं।
तो आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी तरीके से समझाया जाएगा कि आप अपनी खुद की Website किस तरह से बना पाएंगे घर बैठे बैठे आप सिर्फ एक या 2 घंटे में अपनी पूरीWebsite बहुत ही आसानी से बना सकते हैं अगर आप भी अपनी Website बनाना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल ध्यान से पढ़ें।

How To Create A Website.
अगर आप शुरुआत से जानना चाहते हैं और आसान तरीके से अपनी Website बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ब्लॉगर का इस्तेमाल करना होगा अब ब्लॉगर क्या है ब्लॉगर एक गूगल की Website है जिस पर आप अपनी खुद की Website बना सकते हैं इसमें आपको अपना Domain Name रजिस्टर करवाने की कोई जरूरत नहीं है और आपको किसी भी तरह की Hosting की जरूरत भी नहीं पड़ेगी अब domain Name और Hosting क्या होता है इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
what is a domain name.
Domain Name हमारा वह नाम होता है जिसको गूगल में सर्च करके यूज़र हमारी Website तक पहुंचे जैसे कि आप ऊपर हमारी Websiteट का नाम देख सकते हैं androidseries.in तो यह एक Domain Name है जो कि हमने परचेस किया था लेकिन आपको इसको परचेस करने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप सबसे पहले सीखना चाहते हैं और बिल्कुल फ्री में क्योंकि यहां पर हम सारा काम फ्री में करेंगे तो आपको परचेस करने यानि खरीदने की कोई जरूरत नहीं है।
हमें उम्मीद है आपको Domain Name के बारे में यह छोटी सी जानकारी से काफी जानकारी मिल गई होगी चलिए अब हम आपको Hosting के बारे में बताते हैं कि Hosting क्या होता है और आपको पोस्टिंग को कैसे इस्तेमाल करना है या फिर नहीं।
What Is Hosting.
अगर हम आपको Hosting के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देंगे तो वह भी आपके लिए कम होगी क्योंकि Hosting के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है आपको हम किस लफ्जों में Hosting के बारे में समझा एंगे मान लीजिए Hosting एक तरीके का एक कमरा होता है जिसमें आप अपना सारा सामान रखते हैं जैसे की कॉस्टिंग में हम अपना इमेज फोटो वीडियो और अपने आर्टिकल वगैरा-वगैरा चीजें रखते हैं और Hosting आपको कई प्रकार की मिल जाएंगी और बहुत महंगी भी होती हैं लेकिन जैसा कि हमने आपको बताया कि हम आपको बिल्कुल फ्री में Website बनाना सिखाएंगे तो आपको बिल्कुल फ्री में ही सारा काम करना है।
तो Hosting के बारे में यह छोटी सी जानकारी आपको काफी हद तक समझ आ चुकी है अब आपको बिल्कुल फ्री में किस तरह से Hosting और domain Name के बिना अपनी Website बनानी है चली उसके बारे में बताते हैं।
How To Create Website On Blogger.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और गूगल के सर्च में लिखना है ब्लॉगर जैसे ही आप ब्लॉगर लिखकर सर्च करेंगे तो आपको गूगल की एक Website मिलेगी ब्लॉगर आपको उसको ओपन करना है उसके बाद आपको ब्लॉगर में अपनी कोई भी एक जीमेल आईडी से अपना अकाउंट बनाना है यहां पर आपको जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी अगर आप Website बनाना चाहते हैं तो।
जीमेल आईडी से अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना कोई भी एक डिस्प्ले नेम यानी जो आपका नेम आपकी Website पर देखे आपको वह नाम वहां पर डालना है उसके बाद आपको नीचे से कंटिन्यू यानी आगे बढ़ना है और फिर आपसे पूछा जाएगा आपकी Website काशी शक तो आपकीWebsite का शीर्षक जो भी आप रखना चाहते हैं आप वहां से उसको डाल दीजिए उसके बाद आप को आप की वेब साईट का डोमेन पूछा जाएगा जैसे कि हमने आपको बताया ब्लॉगर में आपको एक रुपए की भी जरूरत नहीं पड़ती तो आपको वही सही फ्री में Domain Name मिल जाएगा आप उसको ले लीजिए।
बस इतना करने के बाद आपकी Website ब्लॉगर में बन जाएगी और दोस्तों आगे अब आपको क्या करना है आपको पोस्ट कैसे लिखनी है थीम कैसे अपलोड करनी है उसके बारे में अगली जानकारी हम आपको अपने दूसरे आर्टिकल में देंगे तो हमारा दूसरा आर्टिकल जरूर पढ़े ज्यादा जानकारी के लिए।
Please Read This Notice.
हमने आपको आज के इस आर्टिकल में बस इतना बताया है कि आप ब्लॉगर पर अपनी Website किस तरीके से बना सकते हैं आगे आपको अपनी एक Website को किस तरह से कस्टमर करना है और आपको बढ़िया से बढ़िया थीम कैसे लगानी है और आपको पोस्ट कैसे लिखनी है उसके बारे में ज्यादा जानकारी हम आपको अपने अगले ब्लॉग आर्टिकल में देंगे तो हमारे अगले आर्टिकल को जरूर पढ़ें।