आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में WhatsLog एप्लीकेशन को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको WhatsLog एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना सीखना है तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़ें.
अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह app आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका दोस्त WhatsApp पर कब ऑनलाइन आता है और कब ऑफलाइन होता है अगर आपको WhatsLog एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsLog एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं WhatsLog की ज्यादा जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी आप वहां से WhatsLog के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
Table of Contents
Full Info Of What’s Log App.

App Name – WhatsLog WhatsApp Online Offline Notification
आपको सबसे पहले WhatsLog को डाउनलोड करना है WhatsLog को डाउनलोड करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का नाम Google Play Store में सर्च करें और आपको सबसे पहले यह ऐप मिलेगा आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले यह एप्लीकेशन आपको 1 दिन का free trial देता है उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे.
How To Use WhatsLog App.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद open करें और सभी permission allow करने के बाद आप इस WhatsLog को open करेंगे तो आपको पूछा जाएगा कि आप किस नंबर को track करना चाहते हैं ऊपर आपको 1 plus button मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको किस platform के नंबर को track करना है वहां से आप उसको choose कर लीजिए.
जब आप plus button पर क्लिक करेंगे तो आपको 3 platform दिखाए जाएंगे वह तीनों platform यह है
- Telegram
- VK
आप जिस भी platform के नंबर को ट्रैक करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा enter number आपको उस पर क्लिक करना है और आपको वह नंबर WhatsLog में डालना है जिसको आप track करना चाहते हैं.
नंबर डालने के बाद आपको कहा जाएगा कि आप उस व्यक्ति का नाम डालें जिसका आपने नंबर track किया है आपको name इसलिए डालना होगा ताकि जब वह व्यक्ति ऑनलाइन आए तो आपको notification में उसका नाम दिखाई दे.
सारा काम करने के बाद आपको WhatsLog को अब कुछ नहीं करना है अब आपका जो भी दोस्त आपने जिस भी दोस्त का नंबर ट्रैक किया है अगर वह व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और आप उस नोटिफिकेशन से पता कर सकते हैं कि वह व्यक्ति कब ऑनलाइन और कब ऑफलाइन हुआ.
इस तरह से आप इस WhatsLog का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं हमने अपने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिसे आप व्हाट्स लोग एप्लीकेशन को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी.
इसे भी पढ़ें.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना बोले ताकि आपके दोस्तों को भी यह कमाल की ट्रिक पता लगे धन्यवाद दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए.